सेजेस पंधी में 51 बालिकाओं को मिली सायकल

Aug 23, 2024 - 18:19
 0  44
सेजेस पंधी में 51 बालिकाओं को मिली सायकल

कम समय मे स्कूल आने का सायकल अच्छा साधन

आशुतोष गुप्ता सीपत 

सीपत स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट विद्यालय पंधी में सरस्वती सायकल योजना अंतर्गत 51 बालिकाओं को सायकल प्रदान किया गया इस अवसर पर शाला प्रबंधन एवं विकास समिति के अध्यक्ष राधेश्याम मिश्रा जी ने कहा कि 2008 से सरकार द्वारा निशुल्क सायकल वितरण की योजना आरंभ की गई है, इन छात्राओं को सायकल मिलने से अब वे नियमित विद्यालय आ सकेंगे, उन्होंने बालिकाओं को प्रोत्साहित करते हुए कहा कि वह निरंतर अपनी कक्षाओं में उपस्थिति दें वह अच्छे परिणाम लाकर अपने पालकों को भी खुशी दें।

कार्यक्रम में अध्यक्षता कर रहे स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट विद्यालय पंधी के प्राचार्य संजय शर्मा ने कहा कि कक्षा 9 वी में प्रवेश लेने वाली बालिकाओं को शासन की सरस्वती योजना अंतर्गत 51 सायकल प्रदान किया गया, पंधी स्कूल में पंधी, देवरी, रॉक, फरहदा, लगरा, खैरा, मटियारी, मोहरा आदि की छात्राएं अध्ययन करती है, अपने घर से विद्यालय आने में अब उन्हें सुविधा होगी, अब कम समय मे सायकल से स्कूल पहुच सकेंगे, उन्होंने छात्राओं से कहा कि वह स्कूल आते समय यातायात नियमों का पालन करते हुए सावधानी पूर्वक शाला आवे और गुणवत्तापूर्ण अध्ययन कार्य पूर्ण करें।

सायकल वितरण में कक्षा 9 वी की शिक्षक अर्चना देवांगन, मॉली गुईन ने सहयोग किया, कार्यक्रम का संचालन प्रीति पांडेय ने किया।

कार्यक्रम में शाला प्रबंधन विकास समिति के सदस्य बसंतपुरी गोस्वामी, जोहन वस्त्रकर, नीरज श्रीवास, मोहन केवट उपस्थित थे, कार्यक्रम में पंधी स्कूल के प्राचार्य संजय शर्मा, हेमलता वर्मा, अर्चना देवांगन, रोमा सरकार, प्रीति पांडे मौली गुईन शुभाश्री साहू, केशनी साहू, सुरेश टाइगर, माधुरी कौशिक, हेमंत शर्मा, मनोज गुरु दीवान, ओमप्रकाश दुबे सहित छात्र-छात्राएं शामिल हुई।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow