आकाशीय बिजली गिरी अलग - अलग घटनाओं में एक ग्रामीण व बैल की मौत तीन अन्य घायल....

Aug 30, 2024 - 00:17
Aug 30, 2024 - 00:34
 0  21

कैपिटल छत्तीसगढ़ न्यूज नेटवर्क...

 संवाददाता :- दीपक गुप्ता....✍️

सूरजपुर :- जिले के भैयाथान विकासखंड अंतर्गत ग्राम पंचायत कुसमुसी, बसकर व कुर्रीडीह में गुरुवार को आकाशीय बिजली गिरी। इस दौरान अलग-अलग घटनाओं में एक ग्रामीण व उसके मवेशी की जहां मौत हो गई। वहीं 3 अन्य लोग घायल हो गए। इनमें से एक को बेहोशी की हालत तो दो को सामान्य स्थिति में अस्पताल में भर्ती कराया गया। वहीं दो लोगों को प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई। जिले के भैयाथान थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम कुसमुसी निवासी नानसाय गुरुवार की दोपहर अपने बैल चरा रहा था। इसी दौरान अचानक गरज-चमक के साथ हल्की बूंदाबादी होने लगी। इधर नानसाय बैल को चराता रहा। इसी बीच अचानक वहां आकाशीय बिजली आ गिरी। इसकी चपेट में आने से दोनों की मौके पर ही मौत हो गई। 

सूचना मिलते ही परिजन पहुंचे और शव को उठाकर अस्पताल पहुंचाया। पीएम पश्चात शव उन्हें सौंप दिया गया। ग्रामीण की मौत से परिजनों में मातम पसरा हुआ है। एक ग्रामीण बेहोश हो गया इधर गरज-चमक के बीच ग्राम बसकर निवासी रामलखन उम्र लगभग 60 वर्ष अपने घर का दरवाजा बंद कर रहा था। इसी बीच अचानक आकाशीय बिजली की चपेट में आने से वह बेहोश हो गया। उसे आनन-फानन में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भैयाथान लेकर पहुंचे। जहां उसका उपचार जारी है।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow