बरमकेला पुलिस ने मोटर सायकल के चोर गिरोह को भेजा जेल

Sep 6, 2024 - 12:27
 0  297
बरमकेला पुलिस ने मोटर सायकल के चोर गिरोह को भेजा जेल

सारंगढ़। जिला सारंगढ बिलाईगढ़ के पुलिस अधीक्षक पुष्कर शर्मा के द्वारा जिले में जुआ, सट्टा, चोरी, नकबजनी, अवैध शराब में संलिप्त व्यक्तियो के विरूद्ध कड़ी कार्यवाही करने का निर्देश करते आ रहे है तथा कार्यवाही करने का दिशा निर्देश प्राप्त होने पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कमलेश्वर चंदेल, उप पुलिस अधीक्षक अविनाश मिश्रा एसडीओपी श्रीमति स्नेहिल साहू के कुशल मार्गदर्शन में थाना बरमकेला क्षेत्र में हुए मोटर सायकलो की चोरी के सबंध में लगातार पतासाजी की जा रही थी जो थाना चंद्रपुर में दिनांक 12.08.24 को गिरफ्‌तार आरोपी राजा खान निवासी ग्राम कोड़पाली से जाकर पूछताछ करने पर बरमकेला क्षेत्र में मोटर सायकलो की चोरी कर रामाशंकर सिदार पिता शुकलाल सिदार उग्र 28 साल निवासी खडगांव थाना धरमजयगढ जिला रायगढ छ०ग० को तथा गोवर्धन सिदार पिता खैरा सिदार उम्र 33 वर्ष साकिन ग्रांम कंटगखार थाना कांसाबेल जिला जशपुर छ०ग० हाल मुकाम ग्राम खड़‌गावं थाना धरमजयगढ़ जिला रायगढ छ०म० को चोरी किए गए कुल 21 नग मोटर सायकल को बेचने के लिए देना बत्ताने पर दिनांक 04.09.2024 को राउनि विजय गोपाल थाना प्रभारी थाना बरमकेला द्वारा हमराह स्टाफ प्र०आर० विजय यादव, आर० दिनेश चौहान, मिनकेतन पटेल, कन्हैया चौहान के ग्राम खड़गांव धरमजयगढ जाकर उपरोक्त आरोपियों के घर में दबिश देकर पकड़कर कड़ाई से पूछताछ करने पर राजा खान से जान पहचान होना और राजा खान के द्वारा विभिन्न क्षेत्रो में मोटर सायकलो की चोरी कर बेचने के लिए देना बताने पर आरोपी रामाशंकर सिदार के कब्जे से 14 नग मोटर सायकल

1. काला सिल्वर रंग एच एफ डीलक्स मोटर सायकल बिना नंबर का जिसका चेचिस नंबर MBLHAW020J9M07611 इंजन नंबर HA11ENJ9M12063 कीमति 25,000 रूपए, 2. काला रंग एच एफ डीलक्स मोद सायकल बिना नंबर का जिसका चेचिस नंबर MBLHA11AZG9H15841 इंजन नंबर HA11EKG9H15752 कीमति 45,000, रूपए, 3. काला हरा रंग एच एफ डीलक्स मोटर सायकल बिना नंबर का जिसका चेचिस नंबर MBLHAW023KGD05512 इंजन नंबर HA11ENKGD05200 कीमति 40,000 रूपए, 4 काला लाल रंग एच एफ डीलक्स मोटर सायकल बिना नंबर का जिसका चेचिस नंबर घिसा हुआ इंजन नंबर HA11EPJ9D05122 कीमति 35,000 रूपए, 5 काला सिल्वर रंग एच एफ डीलक्स मोटर सायकल बिना नंबर का जिसका चेचिस नंबर MBLHAW029KGL03051 इंजन नंबर HA11ENKGL06038 कीमति 45,000 रूपए, 6 काला नीला सिल्वर रंग एच एफ डीलक्स मोटर सायकल बिना नंबर का जिसका चेचिस नंबर MBLHAW144MGL02652 इंजन नंबर HA11ESMGL12269 कीमति 40,000 रूपए 7. काला लाल रंग एच एफ डीलक्स मोटर सायकल बिना नंबर का जिसका चेचिस नंबर MBLHAW079K9A33273 इंजन नंबर HA11EPK9A11878 कीमति 45,000 रूपए, 8. काला बैगनी सिल्वर रंग एच एफ डीलक्स मोटर सायकल बिना नंबर का जिसका चेचिस नंबर MBLHAW021K9A25639 इंजन नंबर HA11ENK9A07914 कीमति 40,000 रूपए, 9. काला बैगनी रंग एच एफ डीलक्स मोटर सायकल बिना नंबर का जिसका चेचिस नंबर घिसा हुआ इंजन नंबर HA11ENJHH01240 कीमति 50,000 रूप, 10. काला सिल्वर रंग एच एफ डीलक्स मोटर सायकल बिना नंबर का जिसका चेचिस नंबर MBLHAW025K9J05104 इंजन नंबर HA11ENK9J00917 कीमति 45,000 रूपए, 11. काला बैगनी रंग स्पेलेन्डर प्लस मोटर सायकल बिना नंबर का जिसका चेचिस नंबर MBLHAR081JHJ61910 इंजन नंबर HA10AGJHJ35972 कीमति 40,000 रूपए, 12. काला रंग का होण्डा सीबी साईन मोटर सायकल बिना नंबर का जिसका चेचिस नंबर ME4JC651GJ7135341 इंजन नंबर JC65E-7-2209453 कीमति 65,000 रूपए, 13. नीला रंग होण्डा लिवो मोटर सायकल बिना नंबर का जिसका चेचिस नंबर ME4JC71AFKG019023 इंजन नंबर JC71E-G-0041379 कीमति 55,000 रूपए, 14. काला रंग प्लेटिना मोटर सायकल बिना नंबर का जिसका चेचिस नंबर MD2A76AX4MWL12916 इंजन नंबर PFXWML93090 कीमति 25,000 रूपए कुल 5,95,000 रूपए की मोटर सायकल तथा आरोपी गोवर्धन सिदार के कब्जे से 1. मो० सा० काला बैगनी रंग एच एफ डीलक्स मोटर सायकल बिना नंबर का जिसका चेचिस नंबर MBLHAW028K5K41279 इंजन नंबर HA11ENK5K00024 कीमति 35,000 रूपए 2. काला सिल्वर रंग एच एफ डीलक्स मोटर सायकल बिना नंबर का जिसका चेचिस नंबर MBLHAW033KHH00261 इंजन नंबर HA11ENKHH01301 कीमति 45,000 रूपए, 3. काला रंग एच एफ डीलक्स मोटर सायकल बिना नंबर का जिसका चेचिस नंबर MBLHAW027K4007080 इंजन नंबर HA11ENKHD15997 कीमति 45,000 रूपए 4. काला रंग एच एफ डीलक्स मोटर सायकल बिना नंबर का जिसका चेचिस नंबर MBLHA11ATF9G07237 इंजन नंबर HA11EJF9G07377 कीमति 35,000 रूपए 5. काला रंग पल्सर मोटर सायकल बिना नंबर का जिसका चेचिस नंबर MD2A11CY5HWH19503 इंजन नंबर DHYWHH27444 कीमति 65,000 रूपए, 6 सफेद रंग के स्कुटी एक्टीवा जिसका इंजन नंबर JF50E-7-7280821 कीमति 45,000 रूपए, 7. चॉकलेटी रंग के स्कुटी एक्टीवा जिसका इंजन नंबर JF50E-7-8005086 कीमति 45,000 कुल 3,15,000 रूपए कुल जूमला 9,10,000 रूपए की मोटर सायकल को जप्त कर आरोपियो को दिनांक 05.09.24 को गिर0 कर न्यायिक रिमांड पर भेजी गई है।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow