भाजपा सदस्यता अभियान का विधानसभा स्तरीय बैठक संपन्न

Sep 14, 2024 - 18:01
 0  139
भाजपा सदस्यता अभियान का विधानसभा स्तरीय बैठक संपन्न

सारंगढ़। भाजपा के सदस्यता अभियान को सफल बनाने के उद्देश्य से विधानसभा स्तरीय बैठक जिला भाजपा कार्या. पटेल धर्मशाला में आयोजित किया गया । जिसमें भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष प्रदेश महिला मोर्चा प्रभारी सरला कोसरिया जिला भाजपा अध्यक्ष सुभाष जालान, जगन्नाथ केशरबानी, जुगल केशरवानी, निखिल केशरवानी, दुर्गा सिंह ठाकुर, ज्योति पटेल, भुवन मिश्रा, मनोज जायसवाल, महिला जिलाध्यक्ष के साथ ही साथ लगभग 200 भाजपा पदाधिकारी और कार्यकर्ता उपस्थित रहे । उक्त बैठक में संगठन को और सशक्त बनाने के लिए विशेष रणनीतियों पर चर्चा हुई । श्रीमती सरला कोसरिया ने कहा कि - हमें हारे हुए बूथों को चिन्हित कर वहां कुशल कार्यकर्ताओं को जिम्मेदारी सौंपनी होगी । जीते हुए बूथों में 75 फीसदी मतदाताओं को सदस्य बनाने का लक्ष्य रखा गया है । इसके लिए सामाजिक प्रमुख स्व सहायता समूह , अधिवक्ताओं और डॉक्टर संगठनों के साथ ही साथ युवा टीमों से संपर्क स्थापित किया जाना है । इस सदस्यता अभियान को पार्टी की प्राथमिकता बताते हुए कहा कि - हमें इसे गंभीरता से लेना होगा , इसी अभियान के बल पर हम देश की सबसे बड़ी पार्टी बने हैं । पार्टी ने इसे सदस्यता महापर्व का नाम दिया है और इसे उत्सव के साथ मनाना चाहिए जैसे - हम अन्य त्योहारों को मनाते आ रहे हैं ।

भाजपा जिला अध्यक्ष सुभाष जालान ने अपने उद्बोधन में कहा कि -सदस्यता बनाने का कार्यक्रम हमें सुनियोजित ढंग से करना है । उन्होंने बताया कि - प्रत्येक दिन का एक सदस्यता लक्ष्य निर्धारित कर उसकी नियमित मॉनिटरिंग की जानी चाहिए । हारे हुए बूथों को चिन्हित कर वहां विशेष कार्यकर्ताओं को जिम्मेदारी दी जायेगी व जीते हुए बूथों पर प्राप्त मतों के 75 फीसदी सदस्य बनाए जाने की योजना है । जिसके तहत महतारी वंदन योजना के लाभार्थी, बोनस प्राप्त किसानों को साधने की तैयारी,तेंदूपत्ता के लाभार्थियों को भाजपा सदस्य बनाने के लिए हमें गांव-गांव, घर-घर जाना है । 2047 तक विकसित भारत की संकल्पना को साकार करने हर नागरिक को जोड़ना इस अभियान का उद्देश्य है। जिस के लिए जनकल्याणकारी उपलब्धियां की चर्चा करके हमें सबको पार्टी से जोड़ना है ।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow