एलोवेरा की खेती के नाम पर 8 करोड़ रू० लेकर धोखाधड़ी

Sep 22, 2024 - 23:19
 0  42
एलोवेरा की खेती के नाम पर 8 करोड़ रू० लेकर धोखाधड़ी

सारंगढ़। प्रकरण की प्रार्थिया किरण साहू निवासी टुंडरी ने दिनांक 30 जून 2019 को थाना बिलाईगढ़ उपस्थित आकर रिपोर्ट दर्ज कराया गया कि - आरोपिया लीला वर्मा , अरुण वर्मा, उमेंद्र , अनिल कुम्भज, उमा वर्मा के द्वारा गांव के महिलाओं तथा ग्रामवासियों को एलोवेरा खेती करने, रोजगार दिलाने, उनके द्वारा जमा की जाने वाली राशि पर प्रति माह 5% ब्याज देने का झांसा देकर आसपास के 200 ग्राम वासियों से करीब 8 करोड़ रु जमा कराकर फरार हो गये है। प्रार्थिया की रिपोर्ट पर थाना बिलाईगढ़ मेआरोपीयों के विरूद्ध अक्र 209/19 धारा 420 ,34 भादवि कायम कर विवेचना में लिया गया। प्रकरण के कायमी बाद से 4 आरोपी अरुण, उमेंद्र, अनिल, उमा वर्मा को पूर्व में गिरफ्तार किया गया था । आरोपिया लीला वर्मा 5 साल से फरार चल रही थी।

आम जनता से धोखाधड़ी व ठगी कर फरार आरोपियों को गिरफ्तार करने पुलिस अधीक्षक श्री पुष्कर शर्मा द्वारा सभी थाना , चौकी प्रभारी को निर्देशित किया गया है। अति पुलिस अधी. कमलेश्वर चंदेल, एसडीओपी विजय ठाकुर के मार्गदर्शन में, थाना प्रभारी प्रमोद यादव के नेतृत्व में स्पेशल टीम बना कर भोपाल रवाना कियेंजहां मकान में छिपकर रह रहे आरोपी लीला वर्मा पति उमेंद्र वर्मा उम्र 58 वर्ष को गुलमोहर कालोनी, थाना शाहपुरा जिला भोपाल मप्र से पकड़ा गया। 

आरोपीया लीला वर्मा को थाना बिलाईगढ़ लाकर पूछताछ पश्चात दिनांक 22 सितंबर 24 को विधिवत गिरफ्तार कर न्यायालय के आदेश पर न्यायिक रिमांड लेकर जेल दाखिल किया गया है। उपरोक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी उप निरीक्षक प्रमोद यादव,सउनि विमला मनहर, प्रकाश रजक, प्रआर चंद्रशेखर पटेल, देव सिदार, आरक्षक सतपाल अनिल कपूर महिला आर रीना बघेल, सायबर सेल प्रभारी सउनि रामकुमार मानिकपुरी एवं उनकी टीम का सराहनीय योगदान रहा।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow