चक्का जाम करने वालों के खिलाफ अपराध पंजीबद्ध

Sep 27, 2024 - 14:04
 0  490
चक्का जाम करने वालों के खिलाफ अपराध पंजीबद्ध

सारंगढ़ । प्रार्थी राजेन्द्र यादव पिता विजय यादव उम्र 38 वर्ष वार्ड न 9 धर्मशाला गली सारंगढ़ का निवासी हैं। 26 सितंबर 24 को अपने स्कार्पियो वाहन क० सीजी 27 वी 1520 में में अपने निजी आवश्यक काम से रायगढ़ जा रहा था कि- दिन के 1 बजे जैसे ही अपने घर से निकलकर भारत माता चौक के पास पहुंचा था कि - काग्रेस पार्टी के लोग धरना प्रदर्शन चक्का जाम कर राज मार्ग भारत माता चौक पर आवागमन अवरुद्ध किये है । जिसमें मुख्य रूप से अध्यक्ष सरपंच संघ मोती पटेल , अरुण मालाकार जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष, गनपत जागड़े विधायक पति सारगद चंद्रकुमार नेताम, कमल किशोर निराला , अभिषेक सिंह, गोलू उर्फ राजकमल अग्रवाल , रोहित महिलाने डुमरडीह, मोहन पटेल टिमरलगा, घनश्याम साहू, बबलू बहिदार, शुभम बाजपेई , अरविन्द सारथी जशपुर, पालु मिश्रा, अजय बंजारे, मुकेश टण्डन पचपेडी दुर्गेश अजय विनोद भारद्वाज पचपेडी, विजय सिदार फुलझरिया पारा, शंकर चौहान बीडीसी, रामेश्वर नोनी पटेल, चारू शर्मा संजय दुबे, परमानंद पटेल, नवरतन चन्द्रा, संजय बडे गन्तुली, नवीन केशरवानी,  हेमन्त चन्द्रा , टिनू केशरबानी विक्कु मालाकार , बोतु खान राजेन्द्र वारे कोतरी, जितेन्द्र पुरेन्द्र, बजरंग जांगडे, नरसिंह साहू, ब्रम्हानंद, हर्ष पैलपारा, सागर वारे कोतरी, प्रणव सिंह वारे , भागीरथी, कृष्णा पटेल, मालिकराम साहू , संतोष भारद्वाज, रमेश पटेल फर्सवानी , विधाता पटेल, संतोष सरपंच, गुड्डू साहू , नावेद खान उर्फ बाबा गिरी , बोधराम साहू , भव सागर सदावर्ती सरपंच, किशोर शर्मा , दिलीप शर्मा दानसरा , संतराम पटेल अमलीपाली व जिला सारंगए विलाइगड छग एवं अन्य लोग चक्का जाम किये थे । मैं आगे बढ़ने की कोशिश किया ता सभी चक्का जाम करने वाले विवाद कर जाने से रोक दिये । उनके द्वारा रोके जाने से मेरा रायगढ़ वाला आवश्यक काम नहीं हो पाया। उक्त व्यक्तियों के द्वारा रास्ता रोककर कार्य बाधित किये हैं। अतः श्रीमान जी से निवेदन है कि उक्त व्यत्तियों के विरुद्ध रिपोर्ट दर्ज कर उचित कार्यवाही करने की कृपा करें । उक्त आवेदन पर कार्यवाही करते हुए सारंगढ़ थाना द्वारा चक्का जाम करने वाले 53 कांग्रेसियों के खिलाफ अपराध पंजीबद्ध किया गया है । उक्त आरोपियों के खिलाफ 20:30 बजे अपराध पंजीबद्ध करते हुए भारतीय न्याय संहिता 2023 धारा 191 (2) भारतीय न्याय संहिता 2023 धारा 126 (2) लगा कर कार्यवाही की गई है ।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow