विद्युत स्मार्ट मीटर लगाने गये कर्मचारी से मारपीट जयनगर थाने में मामला दर्ज...

Sep 29, 2024 - 14:27
 0  50

कैपिटल छत्तीसगढ़ न्यूज नेटवर्क...

संवाददाता :- दीपक गुप्ता...✍️

सूरजपुर :- जिले के जयनगर थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पार्वतीपुर मे स्मार्ट मीटर लगाने गये कर्मचारी से मकान मालिक द्वारा मारपीट करने का मामला सामने आया है । जिसकी रिपोर्ट प्रार्थी ने जयनगर थाने मे दर्ज कराई है । मिली जानकारी के मुताबिक कृष्णा राजवाड़े पिता रामलाल राजवाड़े उम्र 20 वर्ष निवासी ग्राम पड़री ठेका कर्मचारी के रुप मे विद्युत स्मार्ट मीटर लगाने का कार्य करता है उसने जयनगर थाने पहुंच कर मौखिक रूप से रिपोर्ट दर्ज कराई है कि 28 सितंबर दिन शनिवार की शाम करीब 4:00 बजे ग्राम पार्वतीपुर निवासी धरनीधर चौरसिया के घर शासन शासन के योजना की तहत अपने सथी राज राजवाड़े के साथ गया था कि दरवाजा खोलवाने पर धरनीधर चौरसिया की पत्नी दरवाजा खोली और परिचय पुछा तो प्रार्थी ने बताया कि हम लोग स्मार्ट मीटर लगाने वाले हैं आई कार्ड के बारे में पुछने पर प्रार्थी द्वारा आईकार्ड दिखाया गया तो धरनीधर चौरसिया की पत्नी बोली एसा आई कार्ड मै पचासों बनवा सकती हूँ कहकर गाली देने लगी

उतने मे मकान मालिक धरनीधर चौरसिया आकर प्रार्थी को दो - तीन झापड़ मार दिया जिसके बाद प्रार्थी ने अपने साथियों को बुलाया और जयनगर थाने पहुचकर रिपोर्ट दर्ज कराई । गहरा चोट नही लगने के कारण डाक्टरी मुलाहिजा नही कराया गया है प्रार्थी के रिपोर्ट पर जयनगर पुलिस  आरोपित के विरुद्ध बीएनएस 2023 की धारा 115 (2.) के तहत अपराध पंजीबद्ध कर जांच में जुट गई है ।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow