सारंगढ़ बिलाईगढ़ पुलिस द्वारा चलाया जा रहा जागृति अभियान।

Oct 18, 2024 - 20:18
 0  33
सारंगढ़ बिलाईगढ़ पुलिस द्वारा चलाया जा रहा जागृति अभियान।

थाना- सिटी कोतवाली सारंगढ़

साईबर जागृति के तहत सिटी कोतवाली पुलिस व साइबर सेल द्वारा किया गया CPM कॉलेज में जागरूकता अभियान।

छात्र छात्राओं को दी गई साईबर अपराधों की जानकारी।

थाना सिटी कोतवाली सारंगढ़ व साइबर सेल सारंगढ़ की सयुक्त पुलिस टीम द्वारा साइबर जागृति के तहत् सी.पी.एम. महाविद्यालय सारंगढ़ के छात्र-छात्राओं को साइबर फ्रॉड, सोशल मिडिया एवं महिला व बच्चों संबंधी अपराध व यातायात के संबंध में जागरूक किया गया। 

पुलिस अधीक्षक पुष्कर शर्मा जिला सारंगढ बिलाईगढ़ के निर्देशन पर एवं अति. पुलिस अधीक्षक कमलेश्वर चन्देल, उप पुलिस अधीक्षक स्नेहिल साहू के मार्गदर्शन मे सी.पी.एम. महाविद्यालय सारंगढ़ के छात्र-छात्राओं को साइबर अपराधियों द्वारा किस तरीके से लोगों को अपने ठगी का शिकार बनाया जाता है जैसे कि बैंक तथा कार्ड का ब्यौरा मांगकर ओटीपी मांगकर फ्रॉड, यूपीआई फ्रॉड, OLX फ्रॉड, लोन फ्रॉड, फर्जी लॉटरी का झांसा देकर, टावर लगने के नाम से ठगी, कस्टमर केयर/हेल्प लाईन फ्रॉड, नौकरी (जॉब) फ्रॉड, कार्ड स्कीमिंग कार्ड क्लोनिंग, स्क्रीन शेयरिंग एप फ्रॉड, सिम स्वैपिंग सिम क्लोनिंग फ्रॉड, गेमिंग फ्रॉड, मेट्रिमोनियल साइड फ्रॉड, फर्जी बैंक अधिकारी बनकर, फर्जी पुलिस अधिकारी बनकर साइबर अपराधियों द्वारा लोगो को ठगा जाता है, छात्र- छात्राओं को साइबर अपराधियों के ठगी से बचने एवं उनके झांसे में ना आने हेतू उपाय एवं जानकारी दिया गया तथा महिलायों एवं बच्चों के खिलाफ साइबर अपराध जैसे अश्लीलता, मोर्किंग, साइबर बुलिंग, साइबर स्टॉकिंग, जासूसी कैमरे, सोशल मिडिया में निजी जानकारी झांसा ना करने व अनजान व्यक्ति से फ्रेंडशिप ना करने के संबंध में जानकारी दिया गया तथा ठगी होने एवं अन्य साइबर अपराध का शिकार होने पर अपने नजदीकी थाना संपर्क करने एवं 1930 साइबर ठगी हेल्प लाईन नंबर में शिकायत दर्ज करने हेतू जानकारी दिया गया।

साइबर जागृति कार्यक्रम में महाविद्यालय के छात्र-छात्राओं के साथ महाविद्यालय के शिक्षकगण व थाना सिटी कोतवाली सारंगढ़ व साइबर सेल के स्टाफ उपस्थित रहे।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow