तीन दिवसीय परम पूज्य संत शिरोमणि गुरु घासीदास सत्संग समारोह में शामिल हुई विधायक उत्तरी जांगड़े

Oct 28, 2024 - 22:07
 0  26
तीन दिवसीय परम पूज्य संत शिरोमणि गुरु घासीदास सत्संग समारोह में शामिल हुई विधायक उत्तरी जांगड़े

सारंगढ़ कोसीर। प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी ग्राम प्रधानपुर में तीन दिवसीय परम पूज्य संत शिरोमणि गुरु घासीदास सत्संग समारोह का भव्य आयोजन किया गया इस अवसर पर श्रीमती उत्तरी जांगड़े विधायक सारंगढ़ , गनपत जांगड़े विधायक प्रतिनिधि, पूर्व सरपंच छतराम निराला, समिति के अध्यक्ष भागीरथी निराला, उपाध्यक्ष लोकनाथ जाटवार, मनोज, तीरथ निराला, डॉ तिरिथ दास, किसन लाल, बिरल मिरी, बलिराम कुर्रे, अमित कुर्रे, लक्ष्मी दास, चैतराम निराला अंतिम दिवस शामिल हुए जहां विधायक श्रीमती उत्तरी जांगड़े ने जैतखाम में मत्था टेक आशीर्वाद लेकर समस्त मानव समाज के लिए मंगल कामना किया उसके बाद आयोजन समिति ने समस्त अतिथियों का फूल माले से स्वागत किया तत्पश्चात कार्यक्रम को विधायक उत्तरी जांगड़े ने संबोधित किया और कहा कि आपके गांव में प्रतिवर्ष परम पूज्य बाबा गुरु घासीदास जी की सत्संग आयोजित की जाती है जो खुशी की बात है बाबा गुरु घासीदास जी ने समस्त मानव समाज के उत्थान के लिए कार्य किया उन्होंने मनखे मनखे एक समान का संदेश देकर सभी को आपसी भाईचारा के साथ रहकर आगे बढ़ने का संदेश दिया मैं आप सबसे निवेदन करती हूं कि आप सब भी परम पूज्य बाबा गुरु घासीदास जी के बताएं मार्ग में चलकर समाज को आगे बढ़ाये साथ ही आज के युवा पीढ़ी नशा पान में लगे हैं जिसे त्याग कर आगे बढ़े और अपनी व माता-पिता का नाम रोशन करें आप सब ने इस अवसर पर अभूतपूर्व स्वागत किया उसके लिए आभार इसी तरह आप सब का आशीर्वाद मुझ पर बना रहे मैं परम पूज्य बाबा गुरु घासीदास जी से सभी की मनोकामना पूर्ति के लिए प्रार्थना करती हूं ।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow