पुलिस स्मृति दिवस पर रंगोली प्रतियोगिता
सारंगढ़ । पुलिस कप्तान पुष्कर शर्मा के आदेश पर , अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कमलेश चंदेल के निर्देश पर, एसडीओपी स्नेहिल साहू के मार्गदर्शन पर पुलिस स्मृति दिवस के अवसर पर नगर के आत्मानंद स्कूल में पुलिस विभाग द्वारा वाद विवाद , पेंटिंग, रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन किया गया इस दौरान एसआई ठाकुर ने कहा कि -तिब्बत में चीन के साथ भारत की 2500 मील लंबी सीमा की सुरक्षा की जिम्मेदारी भारत के पुलिस कर्मियों की तीन बटालियन पर थी , पहले दो बटालियन गस्त पूरी करके वापस आ गए लेकिन तीसरी बटालियन गस्त से वापस नहीं लौटी । उत्तर पूर्वी लद्दाख के इलाके में इन पुलिस कर्मियों की टुकड़ी पर चीनी सेना ने घात लगाकर हमला कर दिया ।इसमें हमारे 10 जवान शहीद हो गए , वहीं सात जवान घायल हो गए । इस बटालियन का नेतृत्व डीएसपी करम सिंह द्वारा किया जा रहा था , छिपने की जगह न होने की वजह से डीएसपी करम सिंह सहित 10 जवान शहीद हो गए वही सात जवानों को चीनी सेना ने बंधक बना लिया । सुनीता अजगल्ले एएसआई ने कहा कि - इस दिन को हमारे देश के लिए बलिदान देने वाले पुलिस कर्मियों को श्रद्धांजलि दी जाती है और उन्हें याद किया जाता है । लोगों को जानकारी दी जाती है कि - कैसे पुलिस विभाग अपनी जान जोखिम में डाल कर अपने नागरिकों को हर खतरे से बाहर रखते हैं और उनकी रक्षा के लिए अपने प्राणों की भी चिंता नहीं करते हैं ।
What's Your Reaction?