केलो विहार के जमीन फर्जीवाड़े के मामले में कार्यवाही आखिर कब...?

Nov 11, 2024 - 12:29
 0  182
केलो विहार के जमीन फर्जीवाड़े  के मामले में कार्यवाही आखिर कब...?

कुछ महीने पहले भाजपा की सरकार बनते ही रायगढ़ में एक फर्जीवाड़े का खुलासा हुआ था और सब लोग यही उम्मीद लगा रहे थे की रायगढ़ विधायक इस मामले को गंभीरता से लेंगे और जिसके द्वारा फर्जीवाड़ा किया गया है उसे सलाखों के पीछे पहुचाने का नेक काम करेंगे लेकिन आज महीनों देखने के बाद ऐसा प्रतीत हो रहा है कि शायद यह मामला शांत होता प्रतीत हो रहा है।

रायगढ़ - रायगढ़ के छोटे अतरमुडा की जमीन फर्जीवाड़ा के मामले में आज तक कार्यवाही क्यों नही की जा रही है। आज महीनों बीतने के बाद भी केलो विहार की जमीन के फर्जी रजिस्ट्री के मामले में कुछ पटवारी और पूर्व तहसीलदार का नाम जमकर उछाला गया था लेकिन आज तक उस मामले में किसी भी प्रकार की कार्यवाही होती नही दिख रही है।

भाजपा सरकार हमेशा एक ही स्वर में यह कहते नही थकती है कि भ्रष्टाचार में संलिप्त अधिकारी एवं कर्मचारियों को नही छोड़ा जाएगा और इस मामले में ऐसा नही की बिना अधिकारी के साठगांठ के जमीन का फर्जीवाड़ा हो ही नही सकता बहरहाल अब देखना यह है कि इस मामले में संलिप्त अधिकारियों को कब तक छूट मिलता ही रहेगा।

कुछ नेताओं के संलिप्त होने की बात सामने आ रही है लेकिन इस मामले कोई भी नेता खुलकर यह नही बोल पा रहा है कि में इस फर्जीवाड़े के खिलाफ हु । क्योंकि इस फर्जीवाड़े में दोनों पार्टी के नेताओं की संलिप्तता सामने आ रही है।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow