फोरलोन रोड़ जिला के विकास हेतु मिल का पत्थर साबित होगा - जालान

Nov 11, 2024 - 18:10
 0  101
फोरलोन रोड़ जिला के विकास हेतु मिल का पत्थर साबित होगा - जालान

सारंगढ़ । भाजपा जिलाध्यक्ष सुभाष जालान ने कहा कि - इस नेशनल हाईवे को दो वर्ष के भीतर पूरी की जाएगी यह बात केन्द्रीय मंत्री गडकरी ने कहा और साथ ही साथ सड़कों के जाल बिछाने 20 हजार करोड़ की राशि जारी करने की घोषणा कियें है । जालान जी ने कहा कि रायपुर बलौदाबाजार से सारंगढ़ आने वाली 4 लेन क्षेत्र के विकास में मिल का पत्थर साबित होगा । जालान ने यह भी कहा कि - राष्ट्रीय राजमार्ग से कई प्रकार के फायदे होते हैं । यें मार्ग शहरों, कस्बों और ग्रामीण क्षेत्रों को जोड़ते हैं, जिससे यात्रा और माल ढुलाई में सुविधा होती है। हाईवे के निर्माण से आसपास के क्षेत्रों में व्यापार और औद्योगिक गतिविधियाँ बढ़ती हैं, जिस से रोजगार के नए अवसर पैदा होते हैं और आर्थिक विकास होता ।

सुभाष जालान ने बताया कि - नेशनल हाईवे तेज गति से यात्रा करने की अनुमति देते हैं । जिससे लोग अपनी मंजिल तक कम समय में पहुँच सकते हैं। बेहतर सड़कें अधिक से अधिक पर्यटकों को आकर्षित करती हैं, जिस से पर्यटन उद्योग को बढ़ावा मिलता है। इस हाईवे की मदद से माल ढुलाई तेज और सुगम हो जाती है, जिस से कृषि उत्पादों और अन्य सामग्रियों की समय पर आपूर्ति होती है। नई तकनीकों आधुनिक मानकों के साथ बने हाईवे दुर्घटनाओं की संभावना को कम करते हैं और यात्रा को सुरक्षित बनाते हैं। नेशनल हाईवे एक देश की इंफ्रास्ट्रक्चर रीढ़ होते हैं और देश के समग्र विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं।

केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने जिला सारंगढ़ बिलाईगढ़ के लिए 2024 - 25 हेतु ऐसे तोहफा देकर गए हैं , जिससे इस क्षेत्र में विकास की गंगा बहेगी । यह बात भाजपा जिलाध्यक्ष सुभाष जालान ने कहा , साथ ही साथ उन्होंने यह भी बताया कि - फोरलेन बनने से दुर्घटना कीसंभावना कम होगी । लोगों का समय बचेगा , भारी वाहनों को भी पर्याप्त सड़के मिलेगी , वहीं उन्होंने यह भी बताया कि - चंद्रपुर से आगे टिमरलगा सी सी रोड फिर से बनाईजाएगी । इस सड़क के लिए शासन ने 130 करोड़ रूपया की स्वीकृति दी है , वहीं सारंगढ़ से हरदी के बीच, गोमर्ड़ा से सरायपाली के बीच की भी पुरानी सड़कों को बनाया जाएगा । सारंगढ़ हरदी के बीच करीब लगभग 14 किलोमीटर लंबी सड़क के लिए सरकार ने 34 करोड रुपए स्वीकृत किए थे , इस रोड का टेंडर होने के बाद अवार्ड हो गया है , जल्दी ही काम के लिए एग्रीमेंट होगा ।इस तरह गोमर्ड़ा इलाके से सरायपाली होते हुए लगभग 20 किलोमीटर लंबी सड़क के लिए भी टेंडर की प्रक्रिया पूरी हो गई है । यह सड़क 96 करोड़ की लागत से बनेगी । यह बात जिला अध्यक्ष सुभाष जालान के द्वारा प्रेस को बताया गया है ।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow