नगर पंचायत बिलाईगढ़ के विभिन्न निर्माण कार्य की चर्चा

Nov 13, 2024 - 19:47
 0  33
नगर पंचायत बिलाईगढ़ के विभिन्न निर्माण कार्य की चर्चा

सारंगढ़ बिलाईगढ़ । अनुविभाग मुख्यालय बिलाईगढ़ के नगर पंचायत बिलाईगढ़ में विभिन्न निर्माण कार्य एवं विकास कार्य जोर शोर से किया जा रहा है जो कि क्षेत्र में चर्चा का विषय बना हुआ है।

    प्राप्त समाचार के अनुसार स्थानीय नगर पंचायत बिलाईगढ़ में विभिन्न निर्माण कार्य , विकास कार्य जोर शोर से किया जा रहा है, जिनकी व्यापक चर्चा क्षेत्रीय लोगों के द्वारा किया जा रहा है । गौरव पथ निर्माण कार्य , सीसी रोड निर्माण कार्य , आर सीसी नाली निर्माण कार्य एवं नाला के साफ-सफाई के कार्य द्रुतगति से किया जा रहा है ।

    यह सभी विकास कार्य नवनिर्वाचित नगर पंचायत अध्यक्ष रामनारायण देवांगन एवं नव पदस्थ नगर पंचायत अधिकारी सुशील चौधरी के दूरगामी एवं सकारात्मक सोच एवं सक्रियता के साथ साथ, निर्वाचित जनप्रतिनिधियों के बेहतर तालमेल से निर्माण कार्य किया जा रहा है ।वार्ड क्रमांक 6 टाडापारा से लेकर बिलाईगढ थाना तक नाला सफाई का कार्य द्रुतगति से किया जा रहा है इससे यहां का नजारा ही एक सप्ताह में बदल गया है । यहां नगर पंचायत अध्यक्ष रामनारायण देवांगन के प्रयास से 14 वें वित्त एवं 15वें वित मद से लगभग 2करोड़20 लाख तथा अधोसरंचना मद से 2 करोड़ 21 लाख रुपए दोनों को मिलाकर लगभग 04 करोड़ 41 लाख रुपए की प्रशासकीय स्वीकृति नगर पंचायत बिलाईगढ़ को दिलाया जिनका विधिवत निविदा होकर कार्य प्रारंभ हो गए हैं कुछ कार्य प्रगति पर है और बाकी कार्य चालू होने वाला है ।

    अध्यक्ष रामनारायण ने आगे बताया कि नगर विकास के लिए किसी प्रकार की बजट की कोई कमी नहीं होगी इसके लिए जिला अध्यक्ष सुभाष जलान ,पूर्व विधानसभा अध्यक्ष गौरीशंकर अग्रवाल एवं जिला प्रभारी मंत्री टंकराम वर्मा जी के साथ नगर विकास के लिए विशेष रूप से चर्चा हो चुका है साथ ही छत्तीसगढ़ शासन के उपमुख्यमंत्री एवं नगरीय प्रशासन एवं विकास मंत्री अरुण साव के विशेष सहयोग और आशीर्वाद नगर विकास के लिए नगर पंचायत अध्यक्ष रामनारायण देवांगन को मिल रहा है । चूकि रामनारायण देवांगन भारतीय जनता पार्टी के बहुत ही जिम्मेदार सीनियर नेता है जो की मंडल अध्यक्ष से लेकर जिला उपाध्यक्ष एवं संगठन के कई पदों पर रहते हुए वर्तमान में जिला संगठन में जिला मंत्री भी है ,और मंत्री अरुण साव के खासमखास माने जाते हैं, जिसका परिणाम है कि विकास के लिए बिलाईगढ़ को पर्याप्त राशि प्राप्त हो रहा है तथा आने वाला समय में नगर विकास के लिए बजट की कोई कमी नहीं रहेगी ।

    वर्तमान में गौरवपथ, पुष्प वाटिका, नाला सफाई, सामुदायिक भवन एवं नगर के विभिन्न वार्डों में सीसी रोड एवं नाली का निर्माण कार्य द्रुतगति से जारी है और लगभग 32 निर्माण कार्य और चालू होने वाला है, आने वाले दो-तीन माह में नगर के विभिन्न वार्डों में विकास कार्य और दिखने लगेगा ।

नगर पंचायत बिलाईगढ़ में द्रुतगति से विकास कार्य

निर्माण कार्य के लिए यहां बजट की कोई कमी नहीं रहेगी- रामनारायण

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow