जल आवर्धन योजना पाईप बिछाने सड़क पर कर रहा अतिक्रमण

Nov 25, 2024 - 18:40
 0  80
जल आवर्धन योजना पाईप बिछाने सड़क पर कर रहा अतिक्रमण

सारंगढ़ । साराडीह बैराज से आ रही जल आवर्धन योजना जो नगर के मवेशी बाजार में फिल्टर किया जाएगा । उक्त फिल्टर पानी को शहर के 7 पानी टंकी पर भरने हेतु नगर में रूद्र कंस्ट्रक्शन अंबिकापुर के द्वारा पाइपलाइन बिछाई जा रही है । जिसके द्वारा नियम विरुद्ध पाइप लाइन बिछाया जा रहा है । नगर में 2025 - 26 तक बलौदा बाजार से सारंगढ़ फोर लाइन वहीं हरदीभाठा से दानसरा तक टू लाइन सड़क छत्तीसगढ़ शासन और भारत शासन द्वारा पास कर दिया गया है । जिसकी निविदा प्रक्रिया प्रारंभ हो चुकी हैं जिस भी ठेकेदार को उक्त कार्य प्राप्त होता है , वह अपना कार्य निर्धारित समय में पूरा करने के लिए कार्य प्रारंभ करेगा । ऐसी स्थिति में जहां सड़क के बीच से 40 फीट तक खाली जगह पर जहां यह सड़क बननी है उस से पहले ही जल आवर्धन योजना के ठेकेदार द्वारा टंकी में पानी डालने के लिए पानी भरने हेतु बिछाई जा रही पाइप लाइन नई बनने वाली सड़कों के लिए रोड़ा बनेगी ।ऐसी स्थिति में ना तो ठेकेदार द्वारा मुख्य नगर पालिका अधिकारी से इस विषय पर चर्चा किया और ना हीं अनुमति लिए बगैर सड़क के दांई और गड्ढा कर पाइप बिछाने का काम शुरू कर दिया है ।

ऐसी स्थिति में आने वाली उन सड़कों का क्या होगा ? एक बार सड़क बनाओं ? फिर सड़क तोड़ कर पाइप बिछाओ ? फिर सड़क बनाओं ? ऐसे में नुकसान शासन का होगा साथ ही साथ आम जनता को भी परेशानी झेलनी होगी ।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow