सारंगढ़ पुलिस अधीक्षक ने की इनाम की घोषणा

Dec 11, 2024 - 11:23
 0  284
सारंगढ़ पुलिस अधीक्षक ने की इनाम की घोषणा

 कार्यालय पुलिस अधीक्षक जिला सारंगढ़ बिलाईगढ़ (छ०ग०) 

-:: ईनाम उद्घोषणाःः-

सारंगढ़ बिलाईगढ़। एतद् द्वारा सर्वधारण को सूचित किया जाता है कि दिनांक 10.11.2024 को नित्यानंद पटेल निवासी ग्राम लेन्ध्रा बरमकेला, कबड्डी मैच देखने ग्राम कुम्हारी गया था। मैच देखने के बाद रोड पर अपने मोटर सायकल के पास खडा था उसी समय किसी अज्ञात व्यक्ति के द्वारा धारदार हथियार से आहत के सिर, कान के पास एवं गर्दन के पीछे भाग में 03-04 बार प्राण घातक हमला किया, जिससे आहत के सिर, कान के पास एवं गर्दन के पीछे गम्भीर चोट लगा है। प्रार्थी (आहत का भतीजा) के लिखित आवेदन पर से अपराध क्रंमाक 177/2024 धारा 109 (1) बी०एन०एस० का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया है। घटना दिनांक से आरोपी फरार है। उक्त फरार आरोपी की गिरफ्तारी हेतु हरसंभव पतासाजी करने के उपरांत भी उनके बारे में अभी तक कोई पता नहीं चला है।

अतः मैं पुष्कर शर्मा (भा.पु.से.) पुलिस अधीक्षक जिला-सारंगढ़ बिलाईगढ़ (छ.ग.) प्रकरण की गंभीरता को दृष्टिगत रखते हुए व पुलिस रेग्युलेशन के पैरा 80-ए में निहित दी गई शक्तियों का प्रयोग करते हुए, उद्घोषणा करता हूँ। कि उक्त प्रकरण के फरार आरोपी के बारे में, जो कोई ऐसी महत्वपूर्ण सूचना देगा, जिसके आधार पर प्रकरण के फरार आरोपी को गिरफ्तार करायेगा, या सुचना देगा, उस व्यक्ति को उद्घोषणा के तहत् 5000/- रूपये (पाँच हजार रूपये नगद ईनाम से पुरस्कृत किया जावेगा।

सूचना देने वाले का नाम सर्वथा गोपनीय रखा जावेगा। पुरस्कार वितरण के संबंध में पुलिस अधीक्षक जिला सारंगढ़ बिलाईगढ़ (छ.ग.) का निर्णय अंतिम होगा।

संपर्क हेतु दुरभाष नंबर

(1) अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सारंगढ़ बिलाईगढ़-

(2) पुलिस अनुविभागीय अधिकारी, सारंगढ़ -

(3) थाना प्रभारी बरमकेला-

(4) पुलिस नियंत्रण कक्ष, जिला सारंगढ़ बिलाईगढ़-

9479145801

7000046687

9669582677

9479193212

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow