अयोध्या में मास्टर खिलाड़ियों ने रचा इतिहास

Jun 21, 2024 - 16:18
 0  38
अयोध्या में मास्टर खिलाड़ियों ने रचा इतिहास

सारंगढ़। अयोध्या के डॉ.भीम राम अम्बेडकर इंटरनेशनल स्पोर्ट्स स्टेडियम डाभासेमर अयोध्या में भारतीय मास्टर एथलेटिक्स एसोसियेशन द्वारा फर्स्ट इनटरनेशनल मास्टर एथलेटिक्स चैम्पियन शिप 2024 त्रिदिवसीय 5, 6, व 7 जून को आयोजित किया गया । जिसमें भारत के 29 राज्य के अलावा श्रीलंका, बांग्लादेश एवं नेपाल के खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया। जिसमें बिलाईगढ़ के मास्टर खिलाड़ी शिव जायसवाल 60 + 10,000 मीटर दौड़ में रजत पदक एवं 5000 मीटर में कास्य पदक जीते, बिलाईगढ़ के समीपस्थ ग्राम सुतीउरकुली के दिलेश साहू 45 + लम्बी कूद में रजत पदक एवं त्रिकूद में स्वर्ण पदक जीते, ग्राम कारीपाट से प्रहलाद कैवर्त्य 40+ में लम्बी कूद में रजत पदक एवं त्रिकूद में स्वर्ण पदक जीते । इस ऐतिहासिक जीत पें छग. मा. एथलेटिक्स एसोसियेशन के अध्यक्ष नवी मोहम्मद, उत्तम देवांगन पी.टी., राकेश यादव, मुरारी आदित्य , झाडूराम बारले ,स्पोर्ट्स टीचर यशपाल यादव, मनोहर साहू, पंचराम साहू, योगेश शर्मा पत्रकार, अनन्दराम साहू, भूपेन्द्र यादव पार्षद, अर्जुन जायसवाल, अशोक जायसवाल, डी.एन. जायसवाल शिक्षक, यशवंत जायसवाल, शत्रुघ्न, गुलाब देवांगन , नरेन्द्र कुर्रे , साहू आदि ने उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए शुभ कामनाएँ एवं बधाई दी है।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow