कुछ स्वयम्भू नेता पार्टी बदलने को तैयार, पार्टी के पावरफुल नेताओं के संपर्क में

Dec 19, 2024 - 12:58
 0  332
कुछ स्वयम्भू नेता पार्टी बदलने को तैयार, पार्टी के पावरफुल नेताओं के संपर्क में

रायगढ़ में आज नगर निगम के वार्डो का आरक्षण किया जाना लगभग तय हुआ है जैसे जैसे रायगढ़ निगर निगम चुनाव की तारीख नजदीक आ रही है वैसे वैसे हर पार्टी के स्वर्थी नेता अपनी कुर्सी सुरक्षित रखने के जुगाड़ में लग गए है कुछ लोगो को अपने टिकट काटने का डर सता रहा है वह नेता दूसरे पार्टी से टिकट की जुगाड़ में अभी से लग गया है और पार्टी के शिर्ष नेताओं के आगे पीछे घूमना शुरू कर दिए है। 

उन्हें यह लगता है कि किसी के आगे पीछे घूमने से उनकी टिकट लगभग तय हो जाती है लेकिन शायद उन्हें यह याद नहीं की अगर उस पार्टी के शीर्ष नेता किसी पैरासूट लैंडिंग नेता को उम्मीदवार बनाते है तो शायद इस नेता का विरोध उस पार्टी के अंदर ही होना लगभग तय माना जा रहा है।

बहरहाल आज देखना यह है कि आरक्षण किस करवट बैठता है कही ऐसा न हो कि आरक्षण के कारण उन नेताओं के मंसूबे पर पानी फिर जाए।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow