प्राथमिक सेवा/आ.जा. कृषि साख सहकारी समिति मर्या. कोड़ातराई के सोसाइटी अध्यक्ष बने हेमचंद गुप्ता

रायगढ़(पुसौर)। ग्राम जकेला निवासी भाजपा कार्यकर्ता हेमचंद गुप्ता को प्राथमिक सेवा/आ.जा. कृषि साख सहकारी समिति मर्या. कोड़ातराई पं.क्र. 203 में अध्यक्ष नियुक्ति किए जाने पर भाजपा कार्यकर्ता एवं क्षेत्रके किसानों में हर्ष व्याप्त है। हेमचंद्र गुप्ता को सोसाइटी मंडी अध्यक्ष बनाए जाने पर नव नियुक्त कोड़ातराई मंडल अध्यक्ष संदीप पंडा , पूर्व मंडल अध्यक्ष डोलनारायण नायक, सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ता एवं भाजपा के पदाधिकारी ने बधाई एवं शुभकामनाएं दी है।
ज्ञात हो कि छ.ग. सहकारी सोसायटी नियम 1962 के नियम 43-ख के उप नियम 4 (1) के प्रावधान अनुसार गठित कमेटी द्वारा दिनांक 21.12.2024 को प्राथमिक सेवा/आ.जा. कृषि साख सहकारी समिति मर्या. कोड़ातराई पं.क्र. 203 विकास खण्ड पुसौर, जिला रायगढ़ (छ.ग.) के बोर्ड की शक्तिओं का प्रयोग करने के लिए अशासकीय व्यक्ति (कृषक सदस्य) हेमचंद गुप्ता पिता जर्मन गुप्ता ग्राम जकेला वि. ख. पुसौर को प्राधिकृत की गई है।
What's Your Reaction?






