रायगढ़ में भाजपा के प्रदेश पदाधिकारी जिलाध्यक्ष के लिए रायसुमारी की संभावना

रायगढ़ में जिला भाजपा अध्यक्ष की ताजपोशी का समय लगातार नजदीक आते जा रहा है जिलाध्यक्ष के पहले मण्डल अध्यक्षयो की नियुक्ति की प्रक्रिया लगभग पूर्ण कर ली गई है । और अब बारी है जिला अध्यक्ष के नाम के ऐलान की तो उससे पहले संगठन की एक प्रक्रिया होती है जिसे आम शब्दों में रायसुमारी कही जाती है।
वही सूत्रों की माने तो रायगढ़ में वर्तमान परिस्थितियों को ध्यान दे और इसका आकलन करें कि जब जब राज्य में सरकार भाजपा की बनी है तब तब ग्रामीण से ही जिलाध्यक्ष बनाया गया है और इस बार भी संभवतः ग्रामीण से ही भाजपा जिलाध्यक्ष बनाया जाएगा ऐसे में एक नाम सबसे ज्यादा चर्चित है वह नाम है घरघोड़ा क्षेत्र के अरुणधर दिवान का जो लगातार पार्टी के निर्देशों का पालन करते आ रहे है और केपिटल छत्तीसगढ़ के आंतरिक सर्वे में भी अरुणधर दिवान का नाम ही सामने आ रहा है।
बहरहाल अब देखना यह है कि पार्टी के प्रदेश पदाधिकारी के रायसुमारी में किसका नाम सबसे ऊपर रहता है, और किसके सर पर जिलाध्यक्ष का ताज सजता है।
सूत्रों की माने तो नगर निगम चुनाव से पहले या कहें दिसंबर माह के अंतिम दिनों तक रायगढ़ भाजपा जिलाध्यक्ष के नाम का ऐलान करने की सुगबुगाहट तेज हो गई है। और वर्तमान परिस्थितियों को देखते हुए जरूरी भी है।
What's Your Reaction?






