पिकअप वाहन ने स्कूटी सवार बुजुर्ग को मारी टक्कर, हालत गंभीर
सारंगढ़ । नगर के वार्ड 1 रानीसागर जो बिलासपुर रोड पर स्थित है, जहां सुबह एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ, जिसमें एक पिकअप वाहन ने स्कूटी सवार बुजुर्ग को जोरदार टक्कर मार दी। हादसे के बाद पिकअप चालक मौके से फरार हो गया। बुजुर्ग की पहचान रानीसागर निवासी श्याम सुंदर अग्रवाल के रूप में हुई है, और उनकी हालत नाजुक बताई जा रही है। घटना के तुरंत बाद स्थानीय लोगों ने पुलिस हेल्पलाइन 112 पर फोन कर सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल बुजुर्ग को अस्पताल पहुंचाया और फरार पिकअप चालक की तलाश शुरू कर दी है।
घटना के समय सड़क पर मौजूद लोगों ने तुरंत घायल की मदद करने की कोशिश की। उन्होंने बताया कि - पिकअप वाहन तेज रफ्तार में था और अचानक स्कूटी सवार बुजुर्ग को टक्कर मारकर भाग गया। पुलिस ने इस मामले को संज्ञान में लेते हुए फरार पिकअप चालक की पहचान और गिरफ्तारी के प्रयास तेज कर दिए हैं साथ ही घटना के आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज की जांच की जा रही है।
What's Your Reaction?

