विकास के नाम से लोगों की जिंदगी के साथ खिलवाड़ आखिर कब तक?

Jun 28, 2023 - 19:30
 0  225
विकास के नाम से लोगों की जिंदगी के साथ खिलवाड़ आखिर कब तक?

सारंगढ़-बिलाईगढ़- नगर में विकास के नाम से लोगों की जिंदगी के साथ खेलवाड़ किया जा रहा। नगरीय क्षेत्र में कमीशन के चंद पैसों के लिए घरेलू नल कनेक्शन के ऊपर नाली निर्माण कराया जा रहा। अधिकारी और ठेकेदार की मिलीभगत ने वार्ड क्रमांक 5 में डायरिया व फाइलेरिया का खतरा बढ़ा दिया है। दरअसल पालिका क्षेत्र में चल रहे अधिकांश कार्य निराली है, यहां न कायदे हैं न नियम कानून हम बात कर रहे है सारंगढ़ नगर पालिका वार्ड क्रमांक 5 की जहां पहले से आम लोगों को शुद्ध जल पीने के लिये नल जल की पाइप बिछी है। वहीं नल जल पाईप के ऊपर नाली बना दिया गया है और नल जल कनेक्शन लेने के लिए नाली को छेद कर कनेक्शन दि जाती है कहीं न कही यह मामला नगर पालिका की पोल खोलती है और आम लोगों की जिंदगी के साथ खेलवाड़ है, यहाँ पर कहावत चरितार्थ होती है अंधेर नगरी चौपट राजा टके सेर भाजी टके सेर खाजा यह बात यहाँ निराली है। स्वास्थ्य विभाग की माने तो शहर में अधिकांश जगहों में इन्ही कारणों से डायरिया का प्रकोप व अन्य बीमारियां फैल रही। पिछ्ले वर्ष 987 डायरिया के प्रकरण थे। वहीं विभाग के उप अभियंता उत्तम सिंह कंवर की माने तो जगह नही होने से पाईप लाइन के ऊपर नाली निर्माण किया गया है। क्षेत्र में नई पाइप लाईन बिछाया जाएगा। इस तरह शासन को एक बार फिर लाखों का चुना नगर पालिका लगाने योजना बना रही। इन अधिकारियों को लोगों की जिंदगी से ज्यादा ठेकेदारों को लाभ व पैसा प्रिय है।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow