शहर की ऐतिहासिक शिव बारात 26 फरवरी को आयोजित

Feb 24, 2025 - 17:58
 0  87
शहर की ऐतिहासिक शिव बारात 26 फरवरी को आयोजित

भूत-पिसाच के साथ निकलेगी गौरी शंकर मंदिर से भोलेनाथ की भव्य बारात

रायगढ़। शहर में महाशिवरात्रि के पावन अवसर पर शहर के सुख समृद्धि के लिए भव्य शिव बारात का आयोजन किया जाता है। आयोजककर्ता जिम्मी अग्रवाल व सहयोगी ओमकार तिवारी के नेतत्व एक विशाल जुलुश का अयोजन विगत तीन वर्षों से देखा जा रहा है। ज्ञात हो कि इस वर्ष महाशिवरात्रि 26 फरवरी दिन बुधवार को शिव बारात का आयोजन धूमधाम से किया जाना सुनिश्चित हुआ है।शिव बारात में हर वर्ष भोले बाबा अपने भूत-पिसाच के साथ शहर में हजारों भक्तगण के साथ निकलते है इसी तारतम्य में इस वर्ष की शिव बारात की तैयारी पूरी मानी जा रही है। बारात में अनेको प्रकार के बाजा व झांकी से निकाली जाएगी भोलेनाथ की बारात। 

आयोजक जिम्मी अग्रवाल ने प्रेस को संबोधित करते हुए बताया कि यह बारात केवल एक जुलूस नही अपितु हजारों शिव भक्त के श्रद्धा के साथ संपन्न होती है। यह हमारे सनातन धर्म की एकता व अखंडता को प्रदर्शित करने हेतु इस कार्यक्रम का आयोजन किया जाता है। साथ ही आयोजक जिम्मी अग्रवाल ने बताया कि महाशिवरात्रि के दिन सुबह 9 बजे से 11 बजे तक रुद्राभिषेक किया जाएगा , शाम 5 बजे भोलेनाथ की सामुहिक आरती के बाद बारात गौरीशंकर मंदिर से प्रारंभ होंगी , शहर भ्रमण कर पुनः गौरीशंकर मंदिर में समाप्त होगा जहाँ भव्य भंडारा में प्रासाद ग्रहण कर लोग अपने घर को प्रस्थान करेंगे। और आयोजक जिम्मी ने समस्त नगरवासियों को आमंत्रित कर शामिल होने का निवेदन भी किया है। 

शिव बारात में सहयोगी की भूमिका निभा रहे ओमकार तिवारी ने बताया कि इस वर्ष बारात में अनेक प्रकार के बाजा है , जैसे कर्मा नृत्य , ओडिशा के प्रसिद्ध संबलपुरी धुमाल , छत्तीसगढ़ का प्रसिद्ध विनायक धुमाल बिलासपुर , युवाओ को एक करने हेतु बिलासपुर का विनायक जोन , अकलतरा का ब्लोअर मसीन , प्रिस्टल और बेहतरीन लाइट की छतरी , शिवरीनारायण की बग्गी , मनमोहक भगवान भोलेनाथ की झांकी , एक दर्जन ढोल वादक , बैंड पार्टी , भूत की टोली के साथ भगवान शिव की बारात निकाली जाएगी। साथ ही बताया कि यह बारात गौरी शंकर मंदिर से 5 बजे चालू होकर शहर के मुख्य मार्ग , सुभाष चौक , सदर बाजार , थाना रोड , हांडी चौक , घड़ी चौक , शक्तिगुड़ी चौक , नटवर स्कूल रोड , बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ चौक , mg रोड , रामनिवास टॉकीज चौक होते हुए पुनः गौरी शंकर मंदिर में समाप्त होगी। सहयोगी ओमकार ने भी समस्त शिवभक्तों को बारात में आमंत्रित किया है व शामिल होने हेतु अपील भी किया है।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow