बेमेतरा जिलाध्यक्ष बनने पर पूर्व विधायक आशीष छाबड़ा को लक्ष्मण राजपूत ने दी बधाई...

बेमेतरा - के अंतर्गत आने वाले ग्राम बुन्देला से लक्ष्मण राजपूत जी ने जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष बनने पर पूर्व विधायक श्री आशीष छाबड़ा को बधाई दी, लक्ष्मण राजपूत ने बताया कि हमें बहुत खुशी हो रही है की युवा साथियों के बीच में नये अध्यक्ष के रहने से आगामी चुनावों में कांग्रेस पार्टी को मजबूती मिलेगी, युवा साथी आगे आएंगे हमारे जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष पूर्व विधायक आशीष छाबड़ा के नेतृत्व में जो भी जिम्मेदारीया पार्टी की विस्तार एवं संगठन को मजबूत करने एवं आगामी विधानसभा चुनाव में जोश जुनून के साथ जमीन स्तर में उतर कर काम करने में सफलता मिलेगी, और इस कारण कांग्रेस पार्टी के निष्ठावान नेता एवं कार्यकर्ता जनताओ के बीच में जाकर जोर सोर से प्रचार प्रसार करेंगे जिससे कांग्रेस पार्टी को भारी मतों से विजय दिलाने के लिए कार्यकर्ताओं की भूमिका ही अहम होती है, यदि कार्यकर्ता ठान ले तो हर जगह सफलता मिलना लगभग तय हो जाता है, नवनियुक्त अध्यक्ष के दिशा निर्देश के अनुसार ही हम जितना हो सके कांग्रेस पार्टी के लिए कार्यकर्ताओं को साथ लेकर काम करेंगे एवं सभी युवा साथियों को संगठन में जोड़ने का कार्य शुरू किया जाएगा हर गांव से 20 युवा साथी जुड़ेंगे तो और संख्या बढ़ता ही जाएगा। जिसका लाभ आने वाले चुनाव में देखने को मिलेगा।
What's Your Reaction?






