जस्सी आत्महत्या मामले में बड़ा खुलासा... बॉयफ्रेंड सहित 8 आरोपी गिरफ्तार, 6वीं मंजिल से कूदकर दी थी जान

Jun 6, 2025 - 11:42
 0  426
जस्सी आत्महत्या मामले में बड़ा खुलासा... बॉयफ्रेंड सहित 8 आरोपी गिरफ्तार, 6वीं मंजिल से कूदकर दी थी जान

रायपुर की जसविंदर कौर ढिल्लन ने मानसिक प्रताड़ना से तंग आकर छठवीं मंजिल से कूदकर आत्महत्या कर ली। आठ लाख के कर्ज और रिश्तों की उलझन के चलते वह दबाव में थी। पुलिस ने आठ आरोपियों को गिरफ्तार किया है, जिनमें दो ब्वायफ्रेंड और चार युवतियां शामिल हैं।

जसविंदर ने छठवीं मंजिल से कूदकर आत्महत्या की

आठ लाख का कर्ज बना मानसिक तनाव का कारण

चार युवतियां कॉलोनी पहुंचकर दबाव बनाने लगीं

रायपुर। न्यू राजेंद्र नगर थाना क्षेत्र में मंगलवार देर रात एक युवती ने छठवीं मंजिल से कूदकर आत्महत्या कर ली। मृतका की पहचान 26 वर्षीय जसविंदर कौर ढिल्लन उर्फ जस के रूप में हुई है, जो भिलाई-3, दुर्ग की निवासी थी। वह वर्तमान में रायपुर के अमलीडीह स्थित साई ड्रीम सिटी में रह रही थीं।

इस आत्महत्या के मामले में पुलिस ने युवती को मानसिक रूप से प्रताड़ित करने के आरोप में 8 लोगों को गिरफ्तार किया है। इनमें जसविंदर के पूर्व और वर्तमान ब्वायफ्रेंड के अलावा चार युवतियां भी शामिल हैं।

आठ लाख रुपये के कर्ज ने छीनी चैन की नींद.....

पुलिस की जांच में सामने आया है कि जसविंदर और आरोपियों के बीच करीब 8 लाख रुपये का लोन लिया गया था, लेकिन दुकान बंद हो जाने के बाद सभी आरोपी लगातार जसविंदर पर पैसे लौटाने का दबाव बना रहे थे। मानसिक और शारीरिक रूप से की जा रही यह प्रताड़ना जसविंदर के लिए असहनीय हो गई थी।

दोनों ब्वायफ्रेंड्स के बीच में फंसी रही जसविंदर.....

पुलिस के अनुसार जसविंदर फिलहाल नीरज मजूमदार नामक युवक के साथ रिश्ते में थी, जबकि उनके पूर्व ब्वायफ्रेंड का नाम प्रशांत लांडे है। दोनों युवकों के बीच लगातार तनाव चल रहा था, जिसका प्रभाव जसविंदर पर पड़ रहा था।

मंगलवार दोपहर को प्रशांत ने जसविंदर को फोन कर पैसों की मांग की। फिर अन्य साथियों से भी फोन करवाया। नीरज भी लगातार जसविंदर पर दबाव बना रहा था कि वह प्रशांत से बात न करे।

कॉलोनी पहुंचे आरोपी.....

शाम होते-होते सभी आरोपी जसविंदर की कॉलोनी पहुंच गए। उनके साथ चार युवतियां रोशनी साहू उर्फ तन्नू, साबिया परवीन, तिलोत्मा पांडेय और नेहा यादव भी थीं। सभी ने मिलकर जसविंदर को नीचे बुलाने की कोशिश की। वह नहीं आई तो वे उसके अपार्टमेंट की ओर बढ़े। जसविंदर स्थिति बिगड़ती देख छत पर चली गई। वहां दोनों पक्षों के बीच तीखी बहस हुई, जिसके बाद जसविंदर ने छत से छलांग लगा दी।

पुलिस ने सभी आरोपियों को किया गिरफ्तार.....

घटना के तुरंत बाद पुलिस ने सभी आठ आरोपियों नीरज मजूमदार, प्रशांत लांडे, आकाश वैष्णव, दीपक पाटले और चार युवतियों को गिरफ्तार कर लिया है। फिलहाल पुलिस आत्महत्या के लिए उकसाने और मानसिक प्रताड़ना की धाराओं के तहत केस दर्ज कर आगे की जांच कर रही है।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow