पुरानी रंजिश में जानलेवा हमला, कार से कुचलने का प्रयास करने वाला आरोपी गिरफ्तार

Jun 6, 2025 - 19:35
 0  239
पुरानी रंजिश में जानलेवा हमला, कार से कुचलने का प्रयास करने वाला आरोपी गिरफ्तार

  रायगढ़, 06 जून । भूपदेवपुर पुलिस ने ग्राम सेन्द्रीपाली थाना खरसिया निवासी आरोपी चूड़ामणि पटेल को आज पुलिस ने एक गंभीर जानलेवा हमले के मामले में गिरफ्तार किया है। आरोपी पर अपने भाई टीकाराम पटेल के साथ मिलकर युवक गजेन्द्र पटेल को कार से कुचलने की कोशिश करने का आरोप है।

             मामला थाना भूपदेवपुर क्षेत्र अंतर्गत दिनांक 05 जून 2025 का है, जब ग्राम सेन्द्रीपाली निवासी प्रार्थी गजेन्द्र पटेल ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि गांव के चूड़ामणि पटेल और टीकाराम पटेल से उसकी पुरानी रंजिश चली आ रही है। दो दिन पहले भी विवाद हुआ था और उसी रंजिश के चलते 5 जून के दोपहर गजेन्द्र जब अपने साथियों अनिल कुर्रे, अजय निषाद और पवन निषाद के साथ ब्रेजा कार (क्रमांक CG 13 AQ 0365) से नहरपाली HP पेट्रोल पंप के पास रुका था, तभी आरोपी टीकाराम पटेल अपने भाई चूड़ामणि पटेल को साथ लेकर कार (क्रमांक CG 04 OD 7325) से वहां पहुंचे और जान से मारने की नीयत से गजेन्द्र पर वाहन चढ़ाने का प्रयास किया।

          गजेन्द्र ने सामने कूदकर जान बचाई, उसे दाहिने कंधे, हाथ, पसली, कोहनी और बाएं हाथ की उंगलियों में चोटें आईं। यदि वह समय पर बचाव नहीं करता तो उसकी मौके पर ही मृत्यु हो सकती थी।

           प्रार्थी की रिपोर्ट पर थाना भूपदेवपुर में धारा 110, 3(5) BNS के तहत अपराध क्रमांक 68/2025 मामला दर्ज कर जांच प्रारंभ की गई। जांच के दौरान घटना स्थल का निरीक्षण, गवाहों के बयान और सबूतों के आधार पर चूड़ामणि पटेल और टीकाराम पटेल के विरुद्ध जानलेवा हमला किए जाने की पुष्टि हुई।

              आज दिनांक 06 जून 2025 को आरोपी चूड़ामणि पटेल को उसके निवास ग्राम सेन्द्रीपाली से गिरफ्तार किया गया। पूछताछ में उसने अपराध स्वीकार किया, जिसके पश्चात् उसे विधिवत गिरफ्तारी की सूचना देते हुए न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है। पुलिस अब सह-आरोपी टीकाराम पटेल की तलाश में जुटी है।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow