निगम जनप्रतिनिधियों को मीना बाजार संचालक का बड़ा पैकेज....? तब बिना अनुमति ओवर कॉन्फिडेंस में लगा रहा सेटअप, नोटिस की मियाद पूरी..क्या आयुक्त लेंगे एक्शन...? 

Jul 22, 2025 - 10:01
 0  135
निगम जनप्रतिनिधियों को मीना बाजार संचालक का बड़ा पैकेज....? तब बिना अनुमति ओवर कॉन्फिडेंस में लगा रहा सेटअप, नोटिस की मियाद पूरी..क्या आयुक्त लेंगे एक्शन...? 

स्थानीय पार्षद के साथ मीना बाजार संचालक की गलबैय्या....

रायगढ़ नगर निगम क्षेत्र में हर वर्ष मीना बाजार लगता है हर बार बड़े विवादों के बीच रहता है लेकिन इस बार बिना अनुमति के ओवर कांफिडेंस के साथ मीना बाजार लग रहा है ऐसे लग रहा है मानों सारे नेता और अधिकारी को मीना बाजार संचालक अपनी जेब मे रख कर चल रहा है।

पार्षद की खामोशी के मायने......

इस वार्ड के दबंग पार्षद पूर्व वर्ष मीना बाजार के खिलाफ हाईकोर्ट तक कि लड़ाई लड़ी थी लेकिन इस बार तो मीना बाजार का सेटअप आधे से भी ज्यादा लग गया और पार्षद की खामोशी किसी की समझ से परे है, कही ऐसा तो नही की पूर्व वर्ष चुनाव का समय था इसलिए जनता की हमदर्दी लेकिन के उद्देश्य से मीना बाजार का खुलकर विरोध किया जा रहा था जिससे वे भारी मतों से विजयी भी हुए और अब चुनाव जीतने के बाद ऐसा लग रहा जैसे जनता की परेशानियों से कोई सरोकार ही नहीं है, पार्षद की कोई जिम्मेदारी ही नही है जनता को उनके हाल पर परेशान होने के लिए छोड़ दिया गया है।

पार्षद के साथ मीना बाजार संचालक मंत्री की शरण मे.....

सूत्रों की माने तो रायगढ़ में मीना बाजार का विरोध करने के लिए पिछले साल पार्षदों के एक दल रायपुर तक हाजिरी लगाने गए थे और अब कल रायगढ़ विधायक एवं छत्तीसगढ़ के वित्त मंत्री ओपी चौधरी के रायगढ़ विधायक कार्यालय में रात को एक सत्तादल के वरिष्ठ पार्षद के साथ मीना बाजार संचालक पहुंचे और वार्तालाप हुई अब समझ में यह नही आ रहा है कि पहले बिना अनुमति के मीना बाजार लगाना और बाद में पार्षद के साथ मंत्री के दरबार मे हाजिरी लगा एक संदेह को जन्म देता है।

पूरे रायगढ़ में हल्ला.....

कहते है जब कोई व्यक्ति या संस्था किसी अवैध कार्य को करता है तो उसके पहले उस क्षेत्र के पावरफुल नेताओं को सेट करता है और ऐसा ही हल्ला रायगढ़ में है जंहा मीना बाजार संचालक बिना अनुमति के मीना बाजार लगा रहा है उसमें हल्ला यह है कि नगर निगम के नेताओं को एमआईसी सदस्यों को 50-50, सभापति 1 एवं महापौर 3, में सहमति बनी है। इस बात की पुष्टि केपिटल छत्तीसगढ़ नहीं करता। यह जनचर्चा का विषय बना हुआ है और ऐसे में जनता के बीच मे जो चर्चा है उसे जनता तक पहुंचाना हमारा फर्ज है।

नोटिस की मियाद पूरी....

सूत्रों की माने तो नगर निगम ने कुछ दिनों पूर्व मीना बाजार संचालकों को नोटिस जारी कर 3 दिन में जवाब पेश करने का फरमान जारी किया था और अब नोटिस की मियाद पूरी हो गई है अब देखना यह है नगर निगम आयुक्त इस मामले में क्या कार्यवाही करते है।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow