निर्दयी टीचर ने की हदें पार, दी ऐसी सजा कि बिगड़ गई तबीयत, चल रहा इलाज

सरगुजा जिले के सीतापुर विकासखंड के ग्राम प्रतापगढ़ स्थित मुख्यमंत्री डीएवी स्कूल की कक्षा दूसरी की छात्रा से शिक्षिका ने 100 बार उठक-बैठक करा दिया। अब छात्रा अस्वस्थ हो गई है। यह बात पुलिस के पास पहुंच गई है, जहां वह मामले की जांच कर रही है।
शिक्षिका ने 100 बार उठक-बैठक करा दिया
दर्द की वजह से खड़ी नहीं हो पा रही थी बच्ची
अंबिकापुर के निजी अस्पताल में चल रहा इलाज
अंबिकापुर। सरगुजा जिले के सीतापुर विकासखंड के ग्राम प्रतापगढ़ स्थित मुख्यमंत्री डीएवी स्कूल की कक्षा दूसरी की छात्रा से शिक्षिका ने 100 बार उठक-बैठक करा दिया। अब छात्रा अस्वस्थ हो गई है। दर्द के कारण वह खड़े नहीं हो पा रही है। चलने-फिरने में दिक्कत के कारण स्वजन उसका उपचार अंबिकापुर के एक निजी अस्पताल में करा रहे हैं। इस प्रकरण की शिकायत पुलिस से की गई है।
स्वजन ने पुलिस अधीक्षक से मुलाकात कर घटना की शिकायत करने की बात कही है। पीड़ित छात्रा मूलतः ग्राम गुतुरमा की रहने वाली है। छात्रा के स्वजन का कहना है कि छात्रा ने जो जानकारी दी है उसके अनुसार वह टायलेट जा रही थी। उसी दौरान मोबाइल चला रही शिक्षिका ने उसे रोक लिया। पहले छड़ी से दो बार पैर में मारा और 100 बार उठक बैठक कराया। छात्रा को यह भी बोला कि ज्यादा नाटक मत कर , अपनी क्लास में जा।
ठीक से खड़े नहीं हो पा रही थी बच्ची...
उसके बाद छात्रा के पैर में असहनीय पीड़ा शुरू हो गई। दर्द के कारण वह अच्छे से खड़ी नहीं हो पा रही है। स्वजन ने उसकी तकलीफ देखकर अंबिकापुर के एक अस्पताल में भर्ती कराया है। स्वजन का कहना है कि वे सीतापुर थाने गए थे। पुलिस ने कहा है कि बालिका को लेकर आइए फिर एफआईआर हो जाएगा।
स्वजन का आरोप है कि घटना की शिकायत जब उन्होंने स्कूल प्रबंधन से की तो उन्होंने यातना देने से साफ इंकार कर दिया। कुछ बच्चों को खड़ा कर दिया गया कि ऐसी कोई घटना ही नहीं हुई है। शिक्षक-शिक्षिका भी स्वजन के आरोप को झुठलाने में लग गए थे। पीड़ित छात्रा के स्वजन अब पुलिस अधीक्षक से मिलने की तैयारी कर रहे हैं।
What's Your Reaction?






