नाबालिग लड़की का इंस्टाग्राम ID हैक, फिर अपलोड किए वीडियो, वायरल होते ही मच गया बवाल, इन दो युवकों की करतूत से पुलिस भी हैरान

इंदौर में साइबर क्राइम,
नाबालिग की इंस्टाग्राम आईडी हैक कर,
अपलोड किए 'सलमान लाला' के वीडियो,
इंदौर: इंदौर की क्राइम ब्रांच थाना पुलिस ने दो युवकों को गिरफ्तार किया है। युवकों ने एक नाबालिग युवती के सोशल मीडिया अकाउंट का पासवर्ड चुरा लिया था और उसके बाद उस आईडी से गुंडे सलमान लाला के वीडियो अपलोड किए थे। सोशल मीडिया मॉनिटरिंग सेल ने आईपी एड्रेस की मदद से दोनों युवकों का पता लगाया और उन्हें गिरफ्तार किया।
इंदौर से क्राइम ब्रांच की एक बड़ी कार्रवाई सामने आई है। पुलिस आयुक्त के निर्देश पर क्राइम ब्रांच की सोशल मीडिया मॉनिटरिंग सेल लगातार अवैधानिक गतिविधियों पर नज़र रख रही है। इसी दौरान सलमान लाला के वीडियो वायरल होने के मामले में कई इंस्टाग्राम आईडी की जांच की गई थी। जांच के दौरान सामने आया कि कुछ आईडी से लगातार सलमान लाला के वीडियो अपलोड किए जा रहे थे। पुलिस ने मामले की जांच कर दो आरोपियों को गिरफ्तार किया।
आरोपियों ने कबूल किया कि उन्होंने अपनी पूर्व-परिचित युवती का इंस्टाग्राम आईडी और पासवर्ड चुराया था। इसके बाद उन्होंने उसके पोस्ट डिलीट कर दिए और फॉलोअर्स बढ़ाने व रुपये कमाने की मंशा से उस आईडी का इस्तेमाल किया। क्राइम ब्रांच ने पूरे मामले में कार्रवाई करते हुए आरोपियों को पकड़ा है। पुलिस का कहना है कि सोशल मीडिया पर अवैध गतिविधियों और साइबर अपराध में लिप्त लोगों के खिलाफ सख़्त कार्यवाही आगे भी जारी रहेगी।
What's Your Reaction?






