वायरल वीडियो से जुड़े मामले के दो फरार आरोपी गिरफ्तार, पुलिस ने कोर्ट पेश कर भेजा जेल
साइबर सेल और चक्रधरनगर पुलिस की संयुक्त कार्रवाई
रायगढ़, 24 नवंबर । चक्रधरनगर थाना में पंजीबद्ध धार्मिक भावनाओं को आहत करने वाले वायरल वीडियो प्रकरण में फरार चल रहे दो आरोपियों को पुलिस ने सोमवार को गिरफ्तार कर लिया। साइबर सेल और चक्रधरनगर पुलिस की संयुक्त टीम ने आरोपियों अमित आहुजा और मुकेश नारवानी को पकड़कर न्यायालय में पेश किया, जहां से दोनों को न्यायिक रिमांड पर भेज दिया गया।
ज्ञात हो कि 30 अक्टूबर 2025 को सिंधी कॉलोनी बेलादूला निवासी विजय राजपूत सहित अन्य लोगों के विरुद्ध वायरल वीडियो के माध्यम से धार्मिक भावनाओं को भड़काने के संवेदनशील मामले पर अपराध क्रमांक 483/2025 पंजीबद्ध किया गया था। इस मामले में धारा 296, 299, 302, 352, 3(5) बीएनएस तथा 66 (च) (2) आईटी एक्ट+3(2)(क) एससी/एसटी एक्ट के तहत कार्रवाई की गई थी।
मुख्य आरोपी विजय राजपूत को पुलिस ने गिरफ्तारी के बाद रिमांड पर जेल भेजा जा चुका है। विवेचना के दौरान विजय के मेमोरेंडम बयान में उसके दो साथियों अमित आहुजा और मुकेश नारवानी द्वारा वीडियो बनाने और उसे व्हाट्सऐप पर प्रसारित करने की संलिप्तता सामने आई थी। दोनों आरोपी घटना के बाद से फरार थे।
पुलिस द्वारा निरंतर पतासाजी और तकनीकी निगरानी के बाद आज दोनों को गिरफ्तार कर आवश्यक कानूनी प्रक्रिया पूरी करते हुए रिमांड पर भेज दिया गया।
गिरफ्तार आरोपी -
(1) अमित आहुजा पिता स्व. पुरुषोत्तम आहूजा उम्र 35 वर्ष पता वार्ड नं. 22 पक्की खोली सिंधी कॉलोनी थाना चक्रधरनगर रायगढ़
(2) मुकेश कुमार नारवानी चिता रू. हरजस लाल नारवानी उम्र 51 वर्ष पता गुलमोहर कॉलोनी म.न. 28 थाना चक्रधरनगर रायगढ़
What's Your Reaction?

