दिव्य शक्ति ने निकाली माँ लक्ष्मी, सरस्वती,काली एवं अग्रसेन जी की आकर्षक झांकी

Sep 30, 2024 - 20:59
 0  1
दिव्य शक्ति ने निकाली माँ लक्ष्मी, सरस्वती,काली एवं अग्रसेन जी की आकर्षक झांकी

रायगढ़ 30 अक्टूबर : अग्रसेन जयंती में सोमवार की शाम सामाजिक संस्था दिव्य शक्ति समूह द्वारा महाराजा अग्रसेन की भव्य आरती की गई। दिव्य शक्ति द्वारा आरती के लिए बहुत ही भव्य तैयारियां की थी जिसमें लड्डुओं की सवामनी, छप्पन भोग एवं फूलों से आरती की गई। गौरी शंकर मंदिर से जब दिव्य शक्ति समूह के सदस्य निकले तो आगे आगे महालक्ष्मी मां सरस्वती मां काली एवं महाराज अग्रसेन और माता माधवी के वेशभूषा में भविष्य झाँकी निकाली गई। मां काली तांडव और शिव तांडव मैं बच्चों की टीम ने मनमोहक प्रस्तुति दी। माँ लक्ष्मी के हाथों से एकत्तीस सौभाग्यशाली भगतो को लकी ड्रा के माध्यम से सिक्के भेंट किए गए। आरती के पश्चात भजन का आयोजन हुआ जिसमें संजय अग्रवाल (कोसा), रश्मि अग्रवाल और ममता अग्रवाल ने मनमोहन भजनों से समां बांध दिव्य शक्ति प्रमुख कविता बेरीवाल के नेतृत्व में दिव्य शक्ति समूह से मीना अग्रवाल, शीतल अग्रवाल, मनीषा अग्रवाल, स्नेहा अग्रवाल, सुमन सरावगी, आयशा गोयल, पूजा रतेरिया, सचिता गुप्ता, तम्मना अग्रवाल और ज्योति अग्रवाल उपस्थित थे।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow