जिले में अवैध उत्खनन व परिवहन मामले में 05 वाहनों पर हुई कार्यवाही.... 01 लाख 89 हजार 661 रुपये की हुई वसूली.....

सूरजपुर :- खनिज शाखा विभाग के अंतर्गत खनिज अमला, राजस्व अमला एवं जिला स्तरीय टास्क फोर्स द्वारा जिले में खनिजों का अवैध उत्खनन एवं परिवहन करने वाले अवैध उत्खनन कर्ता एवं परिवहनकर्ताओं के विरुद्ध सतत जांच व कार्यवाही की जा रही है। जांच के दौरान पत्थर, गिट्टी, मुरूम, मिट्टी ईट, रेत आदि का अवैध उत्खनन एवं परिवहन करते पाए जाने पर ऐसे कार्यों में संलग्न मशीनरी एवं वाहनों को नियमानुसार जप्त कर अवैध उत्खनन, परिवहन तथा भंडारण का प्रकरण दर्ज किया जा रहा है। दिसम्बर माह तक कुल 09 वाहनों में से 05 वाहनो का कार्यवाही करते हुए परिवहन कर्ताओ से अर्थदंड के रूप में 01 लाख 89 हजार 661 रुपये वसूलकर खजाना में दाखिल कराया गया तथा अवैध उत्खनन का 01 प्रकरण व अवैध परिवहन के 03 प्रकरण लंबित हैं।

Jan 3, 2024 - 23:34
 0  6

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow