त्रिपक्षीयवार्ता रही विफल, किसानों और अधिकारियों के बीच हुई चर्चा

Jan 10, 2024 - 19:12
 0  28
त्रिपक्षीयवार्ता रही विफल, किसानों और अधिकारियों के बीच हुई चर्चा

आज दिनांक 10/01/2024 को रायगढ़ जिले तहसील तमनार ग्राम पेलमा के बीच बस्ती में एस ई सी एल कोयला खदान से कोयला परिवहन के लिए रेलवे कॉरिडोर के संबंध में बैठक रखी गई जिसमें रमेश मोर एस डी एम घरघोड़ा रिचा सिंह तहसीलदार तमनार आशिर्वाद टी आई तमनार व रेल्वे लाइन के कर्मचारी द्धारा बैठक की गई इस बैठक में सामाजिक कार्यकर्ता राजेश त्रिपाठी व भारी संख्या में ग्रामीण शामिल ग्रामीणों द्वारा कोई समर्थन नहीं किया गया और किसी प्रकार का कोई निर्णय एसईसीएल के लिए रेल्वे लाइन के पक्ष में नहीं दिया गया है सभी अधिकारियों ने रेलवे लाइन बनाने के फायदे पर बात की और क्षेत्र एवं देश पर किस प्रकार से लाभ होगा इस पर भरकश प्रयास किया कि ग्रामीण इस रेल लाइन के लिए हमी भर दें और बचे हुए काम को करवाने दिया जाए परंतु ग्रामीणों द्वारा इस पर सहमति नहीं दिया गया क्योंकि संविधान तथा पेसा कानून से प्रदत्त शक्तियों का यहां पर उल्लंघन होता दिख रहा है यहां जल जंगल जमीन और खास करके पर्यावरण को इस रेल लाइन के बनने से प्रभाव होगा जिसमें अत्यधिक मात्रा में पेड़ों की कटाई की जाएगी और क्षेत्र में कई प्रकार के जीव जंतु निवास करते हैं जिनके जीवन यापन पर भारी प्रभाव पड़ेगा खाद्य श्रृंखला पूर्ण रूप से बाधित होगी जलवायु परिवर्तन के लिए यह नुकसान प्रद होगा आदिवासी बाहुल्य क्षेत्र में जंगलों पर आश्रित लोगों पर उनकी आजीविका पर यह पूर्ण रूप से प्रभावित करेगा इन सभी मुद्दों को देखते हुए ग्रामीणों ने इस पर किसी प्रकार की कोई सहमति नहीं जताई है तकरीबन डेढ़ से 2 घंटे की चर्चा पर कोई रिजल्ट नहीं निकलने से प्रशासनिक अधिकारियों को गांव से वापस लौटना पड़ा इस मीटिंग में गांव के मुख्य रूप से चक्रधर राठिया, बंशीधर नायक, बबलू पटेल, किरपा राठिया, सुखसागर राठिया, प्रेम सिंह राठिया, मुरली नायक,बंशीधर राठिया, राम दुलारी नकुल राठिया, भानु राठिया, रामनाथ राठिया, गोपाल पटेल, राजु पटेल, टिकेश्वर राठिया, दुयोधन गुप्ता, महदेव गुप्ता, शांति लाल राठिया, अक्षय नायक, शिव पटेल, मेहत्तर राठिया, गोकुल राठिया, सामिल रहे

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow