चैत्र नवरात्रि विशेष :- भक्ति और आराधना का महापर्व चैत्र नवरात्रि का हुआ समापन....

Apr 18, 2024 - 12:30
Apr 18, 2024 - 13:40
 0  15

माँ बागेश्वरी के दर्शन करने कुदरगढ़ पहुंची श्रद्धालुओ के लाखों की भीड़...

कैपिटल छत्तीसगढ़ न्यूज नेटवर्क....

संवाददाता :- दीपक गुप्ता....✍️

सूरजपुर :- हवन पूजन, पूर्णाहुति व कन्या पूजन एवं भंडारे के साथ नौ दिन तक चले शक्ति की आराधना के महापर्व चैत्र नवरात्र का समापन हो गया। बुधवार को रामनवमी के अवसर पर जिले के प्रसिद्ध देवी धाम कुदरगढ़, देवीपुर स्थित माँ महामाया मंदिर सहित जिले भर कर देवी मंदिरों में बड़ी संख्या में श्रद्धालु मंगककर्णी, संकट हरनी माँ के दर्शन व पूजा अर्चना के लिए पहुंचे थे। श्रद्धालुओ के द्वारा लगाए जा रहे माता रानी के जयकारे से मंदिर गुंजायमान रहे। रामनवमी के अवसर पर जिले की अधिष्ठात्री कुदरगढ़ धाम स्थित माँ बागेश्वरी के दर्शन करने जिले सहित अन्य प्रांतों से बड़ी संख्या में श्रद्धालु पहुंचे थे। मंगलवार की मध्य रात्रि से ही मंदिर के मुख्य गेट के सामने श्रद्धालुओ का सैलाब उमड़ने लगा था। बीते बुधवार की प्रथम पहर में मंदिर का मुख्य द्वार खुलते ही कुदरगढ़ पर्वत पर विराजी माँ बागेश्वरी के दर्शन हेतु श्रद्धालुओं के जाने का सिलसिला प्रारम्भ हो गया था जो बुधवार को पूरे दिन चलता रहा। तेज घुप व चल रही गर्म हवाओं का भी श्रद्धालुओं की आस्था पर कोई असर नहीं हुआ और जय माता दी की जय घोष के साथ श्रद्धालु माँ बागेश्वरी के दर्शन की आस लिए पहाड़ की चढ़ाई चढ़ते रहे। रामनवमी के दिन जहां मंदिर में करीब चार लाख रुपए से ऊपर का चढ़ावा माता भक्तों के द्वारा चढ़ाया गया है जिसमे डिजिटल पेमेंट भी शामिल है।

 वहीं करीब पाँच सौ से ऊपर बकरे की बलि भी दी गई है। श्रद्धलुओं के मंदिर पहुंचने का सिलसिला देर शाम तक चलता रहा। इधर जिले के समीपस्थ देवीपुर स्थित माँ महामाया मंदिर सहित जिले के सभी देवी मंदिरों में भी श्रद्धालुओं की भीड़ देवी दर्शन के लिए उमड़ी थी। घरो से लेकर देवी मंदिरों में माता रानी की विशेष पूजा की गई और हवन पूजन, कन्या पूजन व भंडारे के साथ नौ दिन तक चले शक्ति की भक्ति के महापर्व नवरात्र का समापन किया गया।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow