विरानी पब्लिक हायर सेकेण्डरी स्कूल सीपत में बसंत पंचमी के अवसर पर सरस्वती पूजन का आयोजन
सीपत -- विरानी पब्लिक हायर सेकेण्डरी स्कूल सीपत में बसंत पंचमी के शुभ अवसर पर सरस्वती पूजन का आयोजन किया गया l सर्वप्रथम मां सरस्वती की प्रतिमा पर दीप प्रज्वलित कर शोषडोपचार से पूजा अर्चना हुई l पूजन कार्यक्रम में स्कूल के सभी प्राध्यापकों कर्मचारियों एवं छात्र-छात्राओं की उपस्थिति रही, सभी ने माँ सरस्वत्ती की प्रतिमा पर मंगलकामना की याचना करते हुये बसन्त पर्व की बधाई दी। उक्त आयोजन में प्राचार्या तारा गिरी पूनम मंडल प्रदीप पाण्डेय नीलिमा गुप्ता आशा गुप्ता संजय मिश्रा धनेश्वरी भार्गव श्वेता सिंह क्षत्रि रश्मि धीवर टी ऍम नीलशा अंजू खरे ओमप्रकाश यादव विमल तिवारी प्रियंका डोंगरे आरती गुप्ता आरती राठौर रागिनी राठौर अंजलि पटेल दिव्या साहू सुमन कैवत डॉली गोस्वामी भावना साहू गोमती वस्कार दिव्या पटेल निशा कश्यप योगिता पटेल सूर्यप्रकाश चंद्राकर प्रतीक कुम्भज आदि उपस्थित रहें।
What's Your Reaction?