बिना पंजीयन संचालित हो रहे मैरिज गार्डन व धर्मशाला

Jul 25, 2023 - 13:16
 0  121
बिना पंजीयन संचालित हो रहे मैरिज गार्डन व धर्मशाला

सारंगढ़। जिला मुख्यालय में बिना परमीशन के धड़ल्ले से चल रहे मैरिज गार्डन।न्यायालय के फरमान के बाद भी शहर में संचालित मैरिज गार्डन, धर्मशाला मालिकों ने नगर पालिका में पंजीयन नहीं कराया है। नपा अधिकारियों ने भी कोर्ट के आदेश को महत्व नहीं दिया है। मैरिज गार्डन,धर्मशाला संचालक नियमों का उल्लंघन कर रहे हैं। कार्रवाई नहीं होने से मालिकों के हौसले बुलंद हो रहे हैं। नगर पालिका प्रशासन की सरपरस्ती में चल रहे मैरिज गार्डन संचालकों को किसी बात का डर नही और न ही खौफ। नगर पालिका में आज तक न तो किसी मैरिज गार्डन व धर्मशाला संचालक ने पंजीयन कराया है और नही नगर पालिका प्रशासन ने कभी इस ओर ध्यान दिया है। पालिका की इन्ही लापरवाहियों का नतीजा है की लगातार राजस्व की हानि हो रही है। शहरी क्षेत्र में अधिकांश मैरिज हाउस नियम विरुद्घ संचालित हैं। मैरिज हाउसों में वाहन पार्किंग से लेकर सुरक्षा, सफाई सहित अन्य नियमों का पालन नहीं हो रहा। शादियों के सीजन में मैरिज हाउसों के बाहर सड़क पर पार्किंग से ट्रैफिक जाम के हालात रहते हैं। मैरिज हाउसों का रजिस्ट्रेशन न होने पर नगर पालिका कर की खुलेआम चोरी हो रही है। नगर पालिका प्रशासन द्वारा किसी प्रकार की कोई भी कार्रवाई,नोटिस तक संचालकों को नही दिया जा रहा। इस संबंध में सीएमओ राजेश पाण्डेय ने बताया कि पालिका क्षेत्र में संचालित सभी मैरिज गार्डन,धर्मशाला की जानकारी एकत्रित कर बिना पंजीयन और नियम से संचालित नहीं होने वाले मैरिज गार्डन के खिलाफ प्रशासनिक कार्रवाई की जाएगी।

बाईट - राजेश पाण्डेय.. सीएमओ, नगर पालिका परिषद सारंगढ़

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow