लोकसभा चुनाव को लेकर अर्ध सैनिक बलों ने निकाला फ्लैग मार्च

Apr 30, 2024 - 19:48
 0  62
लोकसभा चुनाव को लेकर अर्ध सैनिक बलों ने निकाला फ्लैग मार्च

सारंगढ़ । लोकसभा चुनाव को लेकर प्रशासन फुल अलर्ट मोड़ पर है। इसी क्रम में पुलिस ने अर्ध सैनिकों के साथ सड़क पर उतरते हुए शहर में फ्लैग मार्च निकालकर लोगों को मतदान के लिए जागरूक भी किया।

पुलिस अधिकारियों ने फ्लैग मार्च दौरान नागरिकों को भय मुक्त होकर मतदान दिवस 7 मई को अधिक से अधिक मतदान करने का संदेश दिया गया। जिला मुख्यालय में पुलिस अधीक्षक शर्मा, उपअधीक्षक चंदेल, एसडीओपी अविनाश मिश्रा, थाना प्रभारी भावना सिंह एसडीएम वासु जैन की अगुवाई में शहर के प्रमुख चौंक-चौराहों पर सुरक्षा बलों ने फ्लैग मार्च किया । फ्लैग मार्च का मुख्य उद्देश्य जिले के नागरिकों को सुरक्षा का बोध कराना एवं असामाजिक तत्वों तक संदेश पहुंचाना है कि शांति व्यवस्था को प्रभावित करने की हिमाकत न करें। जिले में शांतिपूर्ण चुनाव सम्पन्न कराने जिला प्रशासन, पुलिस व पैरामिलिट्री फोर्स पूर्ण रूप से प्रतिबद्ध व तत्पर है।

लोकसभा चुनाव 2024 के तीसरे चरण में 07 मई को जिले में मतदान होना है। चुनाव कार्य के लिए जिले में अर्द्धसैनिक बलों की कंपनियों के आने का सिलसिला जारी है जिनके ठहरने हेतु अलंग-अलग थानाक्षेत्र में व्यवस्था की गई है। कलेक्टर धर्मेश साहू एवं पुलिस अधीक्षक पुष्कर शर्मा के दिशा-निर्देशन पर आज जिले के सभी थानाक्षेत्र अंतर्गत राजपत्रित पुलिस अधिकारियों व थाना/ चौकी प्रभारियों ने अर्धसैनिक बल के जवानों ने साथ शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों में पैदल फ्लैग मार्च निकाला गया।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow