गोढ़ी के बूथ क्रमांक 206 तथा 207 में मतदाताओं को शत प्रतिशत मतदान करने शपथ दिलाई

May 2, 2024 - 21:15
 0  42
गोढ़ी के बूथ क्रमांक 206 तथा 207 में मतदाताओं को शत प्रतिशत मतदान करने शपथ दिलाई

तमनार। जानो अपना बूथ कार्यक्रम के तहत गुरुवार को ग्राम पंचायत गोढ़ी के बूथ क्रमांक 206 तथा 207 में मतदाताओं को शत प्रतिशत मतदान करने शपथ दिलाई गई। कार्यक्रम अधिकारी मनरेगा ने सभी ग्रामीणों के शत प्रतिशत मतदान करने प्रेरित किया। कार्यक्रम अधिकारी श्री किंडो ने नए मतदाता श्री मानस गुप्ता एवं वृद्ध श्री बुटकू एक्का को श्रीफल देकर सम्मानित किया एवं सभी को लोकतंत्र के महापर्व में बढ़चढ़ कर हिस्सा लेने एवं लोकहित में शत प्रतिशत मतदान करने प्रोत्साहित किया। कार्यक्रम के दौरान ग्राम पंचायत सचिव श्री चंद्रिका प्रसाद साहू, शाला प्रबंध समिति गोढ़ी अध्यक्ष श्री उमेश कुमार श्रीवास, श्री हरिशंकर गुप्ता, ग्राम शक्ति महिला संगठन की पदाधिकारी एवं सदस्यगण, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता, सहायिका एवं काफी संख्या में ग्रामीणजन उपस्थित रहे।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow