आदर्श ज्योति हायर सेकेंडरी स्कूल छिंद में स्वयंसेवकों को रासेयो की गतिविधियों व कार्यक्रमों की जानकारी दी गई...

Jul 28, 2023 - 17:08
 0  13
आदर्श ज्योति हायर सेकेंडरी स्कूल छिंद में स्वयंसेवकों को रासेयो की गतिविधियों व कार्यक्रमों की जानकारी दी गई...

पिछले सत्र में ए प्रमाण पत्र के पात्र एवं ब्लू ब्रिगेड कार्यक्रमों में सक्रिय छात्र-छात्राओं को दिया गया प्रमाण पत्र...

सारंगढ़। राष्ट्रीय सेवा योजना की इकाई उच्च शिक्षा विभाग वित्त पोषित होने के उपरांत प्रथम बैठक में रायगढ़ जिला संगठक भोजराम पटेल एवं सारंगढ़ बिलाईगढ़ जिला संगठक लोकेश्वर पटेल की उपस्थिति में स्वयंसेवकों को राष्ट्रीय सेवा योजना की गतिविधियों एवं कार्यक्रमों के बारे में जानकारी दी गई तथा उन्हें राष्ट्रीय सेवा योजना से जोड़कर व्यक्तित्व विकास करने की प्रेरणा भी दी गई।

कार्यक्रम में रायगढ़ से वरिष्ठ स्वयंसेवक नवीन दुबे एवं सुशांत पटनायक भी शामिल हुए और उन्होंने अपना अनुभव सुनाया। विद्यालय परिसर में संपन्न कार्यक्रम में सबसे पहले राष्ट्रीय सेवा योजना के प्रतीक पुरुष स्वामी विवेकानंद एवं विद्या और कला की देवी मां सरस्वती तथा भारत माता छत्तीसगढ़ महतारी की पूजा अर्चना की गई।अतिथियों के औपचारिक स्वागत के पश्चात राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रमों गतिविधियों पर केंद्रित उद्बोधन का क्रम शुरू हुआ जिसमें श्रीराम महिला महाविद्यालय के कार्यक्रम अधिकारी सहसराम साहू द्वारा विद्यार्थियों को जीवन उपयोगी जानकारी दी गई और राष्ट्रीय सेवा योजना के स्ववित्तपोषित इकाई के रूप में काम करने के पश्चात शासकीय वित्त पोषित होने पर जिला संगठन के योगदान के प्रति कृतज्ञता ज्ञापित किया गया।

इस अवसर पर सारंगढ़ बिलाईगढ़ जिला के संगठन प्रोफेसर लोकेश्वर पटेल और आदर्श ज्योति जिला संगठक रायगढ़ भोजराम पटेल ने अपने प्रेरक और ओजस्वी उद्बोधन के माध्यम से एनएसएस स्वयंसेवकों को मोटिवेट किया और कहा कि राष्ट्रीय सेवा योजना एक ऐसा मंच है जहां प्रतिभाओं को प्रस्तुति का अवसर मिलता है इससे जुड़कर आपके भीतर की प्रतिभा निखरती है और आप संभावनाओं के अनंत आकाश में उड़ सकते हैं श्री पटेल ने राष्ट्रीय सेवा योजना के प्रत्येक पुरुष प्रतीक चिन्ह स्थापना वर्ष से लेकर विभिन्न विषयों पर बिंदुवार जानकारी भी दी। इस अवसर पर पिछले सत्र में ए प्रमाण पत्र के पात्र हुए छात्र-छात्राओं को सांकेतिक रूप से प्रमाण पत्र वितरण किया गया, इकाई की ओर से ब्लू ब्रिगेड इत्यादि कार्यक्रमों में सक्रिय छात्र-छात्राओं को भी प्रमाण पत्र दिया गया। विद्यालय परिवार की ओर से अतिथियों को अंग वस्त्र एवं श्रीफल प्रदान कर सम्मानित किया गया तथा विद्यालय की ओर से अध्यक्ष तुलाराम पटेल कार्यक्रम अधिकारी गोपाल प्रसाद साहू द्वारा सहयोग बनाए रखने का आग्रह किया कार्यक्रम में विद्यालय के शिक्षक शिक्षिकाओं एवं स्वयंसेवक, श्रीमती धनमती पटेल आदि उपस्थित रहे।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow