संकुल चांदमारी में समर कैम्प का दिलकश आगाज के साथ समापन 

May 30, 2024 - 17:08
 0  21
संकुल चांदमारी में समर कैम्प का दिलकश आगाज के साथ समापन 

 छत्तीसगढ़ शासन स्कूल शिक्षा विभाग, राज्य परियोजना कार्यालय समग्र शिक्षा रायपुर एवं कार्यालय कलेक्टर, जिला मिशन संचालक समग्र शिक्षा रायगढ़ के द्वारा जारी आदेश के परिपालन में एवं संकुल प्राचार्य श्रीमती दीप्ति अग्रवाल के प्रभावी एवं कुशल मार्गदर्शन में 20 मई से 30 मई 2024 तक प्रातः 7.00 बजे से 9.30 बजे तक कक्षा तीसरी से दसवीं के विद्यार्थियों के लिए संकुल स्तर पर संकुल प्राचार्य, संकुल शैक्षिक समन्वयक एवं संकुल अंतर्गत समस्त शालाओं के शिक्षकों के सहयोग से शासन द्वारा जारी गाईड लाईन का पालन करते हुए समर कैम्प का आयोजन संकुल केन्द्र चांदमारी में किया गया।

      स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा आयोजित इस समर कैम्प का उद्देश्य राष्ट्रीय शिक्षा नीति को दृष्टिगत रखते हुए बच्चों का मनोरंजन के साथ -साथ स्वस्थ वातावरण में उनमें छिपी प्रतिभा को उभारना और उनके आत्मविश्वास में वृद्धि करना है ताकि उनमें सह शैक्षिक गतिविधियों, रचनात्मक कौशल के साथ -साथ सामाजिकता का भी विकास हो।

        इस समर कैम्प में गणितीय गतिविधियां, व्यायाम, योगाभ्यास ,सरल एवं सुलेख लेखन, चित्रकला, रंगोली , डिजिटल पेमेंट,सांस्कृतिक कार्यक्रम गायन, नृत्य,कबाड़ से जुगाड़, अपशिष्ट पदार्थ का प्रबंधन, आपदा प्रबंधन, रेल्वे स्टेशन, बैंक, पोस्ट आफिस, ए टी एम, पुलिस स्टेशन, राजामहल, मोतीमहल, हास्पीटल, मणिकंचन केन्द्र आदि स्थानों का भ्रमण बच्चों को शिक्षकों ने तत्संबंधी जानकारी देते हुए कराया, अग्निशमन विभाग द्वारा अग्निशमन यंत्र की कार्यप्रणाली के बारे में बताया गया साथ ही बच्चों को कैरियर काउंसलिंग हेतु मार्गदर्शन दिया गया एवं मोटिवेशनल मूवी भी दिखाया गया।

       इसी अनुक्रम में समर कैम्प के अंतिम दिवस दि.30 मई को गणितीय गतिविधियां अंतर्गत पहाड़ा 1से20तक, वर्ग, वर्गमूल, घन, घनमूल संबंधी प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता बच्चों के बीच डॉ.मनीषा त्रिपाठी प्रधान पाठक शासकीय रविशंकर प्राथमिक शाला रायगढ़ के सहयोग से प्रभारी प्राचार्य राजेश डनसेना द्वारा आयोजित की गई और विजयी टीम को शासकीय नटवर स्कूल में अंतिम क्विज प्रतियोगिता में शामिल होने हेतु बधाई देते हुए निर्देशित किया गया।

     आज के कार्यक्रम में डॉ.ईशिता त्रिवेदी,शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र इंदिरा नगर एवं दुष्यंत कुमार स्वास्थ्य कार्यकर्ता उपस्थित हुए एवं बच्चों को स्वास्थ्य जागरूकता अंतर्गत सी पी आर, प्राथमिक चिकित्सा एवं उपचार,लू लगने,ज्वर आने आदि पर किए जाने वाले उपाय, संतुलित व पौष्टिक आहार, दुर्घटना से बचाव आदि के बारे में व्यावहारिक रूप से जानकारी दी गई।

       आगंतुक सम्मानित अतिथियों का स्वागत संकुल प्राचार्य दीप्ति अग्रवाल एवं शिक्षकों ने किया।

       समर कैम्प में चाकलेट एवं कोल्डड्रिंक की व्यवस्था शासकीय प्राथमिक शाला बड़े रामपुर एवं इंदिरा नगर द्वारा की गई।

     आज के कार्यक्रम में 03 पालक, 15 शिक्षक एवं 28 बच्चे शामिल हुए।

   सभी ने समर कैम्प का आनंद लिया एवं संकुल प्राचार्य दीप्ति अग्रवाल द्वारा सभी शिक्षकों को धन्यवाद देते हुए दिलकश अंदाज में समर कैम्प का समापन किया।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow