रेल लाईन दोहरीकरण के लिऐ तेजी से हो रहा है रेत का अवैध उत्खनन....

May 31, 2024 - 11:42
May 31, 2024 - 11:44
 0  28

कैपिटल छत्तीसगढ़ न्यूज नेटवर्क....

 संवाददाता :- दीपक गुप्ता....✍️

 सूरजपुर / भैयाथान :- शासन के तमाम प्रयासों व निर्देशों के बाउजूद अवैध उत्खनन पर रोक नही लगा पाना जिला प्रशासन की भूमिका पर कई सवाल खड़ा कर रहा है। प्रशासनिक सुस्ती के कारण बीते कुछ वर्षों में अवैध कारोबारी जहां खनिज संपदा का दोहन करते हुए जमकर फुले-फले हैं तो वहीं दूसरी ओर शासन को लाखों, करोङो की राजस्व हानि भी उठानी पड़ी है। हाल ही में ताजा मामला जिले के विकासखण्ड भैयाथान अंतर्गत ग्राम जुर में सामने आया है जहां इन दिनों रेलवे ट्रैक का दोहरीकरण का कार्य चल रहा है। उक्त कार्य के लिए ठेकेदार द्वारा गोबरी नदी से रेत का अवैध उत्खनन कर रेत का भंडारण किया गया है।जिसे रेलवे साइडिंग टेंगनी रात के अंधेरे में भेजा जा रहा है। जिसकी जानकारी विभाग के आला अधिकारियों को भी दी गई है फिलहाल अधिकारी कार्यवाही करने की बात कह रहे हैं।

सूत्र बताते हैं कि रेलवे के कार्य में रेत का अत्यधिक उपयोग होना है, इन्ही सब कारणों से ठेकेदार अवैध रेत का उत्खनन कर भंडारण कर रहे हैं,जिसे आने वाले समय में उसका उपयोग कर सके।बरसात के दिनों में नदियों में पानी आ जाने से रेत किल्लत हो जाती है। इस संबंध में भैयाथान एसडीएम सागर सिंह ने पत्रकारों से कहा कि रेत के अवैध उत्खनन को लेकर खनिन विभाग से बात कर तत्काल जांच की जाएगी। वहीं दूसरी ओर जिला खनिज अधिकारी नेहा टंडन ने बताया कि अवैध रेत उत्खनन कर भंडारण करने की जानकारी मिली है जांच उपरांत कार्यवाही की जायेगी।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow