लीनेस क्लब सेवांजली ने मनाया पर्यावरण दिवस

Jun 5, 2024 - 13:43
 0  96
लीनेस क्लब सेवांजली ने मनाया पर्यावरण दिवस

 पर्यावरण प्रदूषण पर हुई परिचर्चा

  स्लोगन एवं पोस्टर बनाओ प्रतियोगिता का किया आयोजन

5 जून विश्व पर्यावरण दिवस का यह दिन वर्तमान में ग्लोबल वार्मिंग, मानविक स्वास्थ जनित समस्याएं और परिवर्तित मानसून चक्र हम सभी के लिए आत्म चिंतन का एक विषय है । रायगढ़ की सामाजिक संस्था लीनेस सेवांजलि ने पर्यावरण के प्रति अपनी प्रतिबद्धता और जिम्मेदारी को लेकर प्रज्ञान भवन में एक परिचर्चा आयोजित करने के साथ साथ पर्यावरण के लिए अपना प्रत्यक्ष योगदान आयुर्वेदिक पौधों का रोपण कर किया l आज की परिचर्चा में सेवांजली क्लब की फाउंडर प्रेसिडेंट और एरिया एडवाइजर ली सुमिता पांडेय ने पर्यावरण प्रदूषण के दुष्प्रभाव के बारे में बताया और कहा कि चूंकि पर्यावरण को हम उत्पन्न नहीं कर सकते हैं, अतः इसकी उचित देख भाल और संरक्षण हम सभी की नैतिक और सामाजिक जिम्मेदारी है । भविष्य को ध्यान में रखते हुए हमें समान रूप से पर्यावरण के सभी क्षेत्रों में सुधार करना आवश्यक है । बच्चों में पर्यावरण जागरूकता के लिए पर्यावरण पोस्टर कंपटीशन का आयोजन किया गया जिसमें सीनियर वर्ग में प्रथम गरिमा तिवारी, द्वितीय आयुष कुमार, तृतीय रिजवान अहमद और अंकुर देवांगन, आशीष बघेल को सांत्वना पुरस्कार से तथा जुनियर वर्ग से पीयूष प्रसाद को पुरस्कृत किया गया l आज के कार्यक्रम मे विशेष आमंत्रित अतिथि पर्यावरण प्रेमी डाक्टर इति शर्मा ने सभी बच्चों को पुरस्कृत किया ।

 

तत्पश्चात बच्चों और सदस्यों ने मिलकर आयुर्वेदिक पौधों का रोपण किया l बच्चों ने अपने जन्मदिवस पर एक पौधा लगाने और उसके संरक्षण का संकल्प लिया l सेवांजली क्लब अध्यक्ष लीनेस रजनी मिश्रा ने पर्यावरण प्रेमी डाक्टर इति शर्मा को पर्यावरण के क्षेत्र में उनके योगदान के लिए सम्मानित किया । महिलाओं के लिए आयोजित पर्यावरण पर स्लोगन प्रतियोगिता में विजेताओं प्रियंका श्रीवास्तव और प्रतिभा सिंह को एरिया एडवाइजर ली सुमिता पांडेय जी द्वारा पुरस्कृत किया गया । कार्यक्रम के अंत में ली डॉ मंजरी गुरु ने पर्यावरण पर काव्य पाठ किया l आज का यह कार्यक्रम एरिया एडवाइजर ली सुमिता पांडेय के मार्गदर्शन और चेयर पर्सन ली प्रिया पांडेय के सहयोग से संपन्न हुआ है। सेवांजली के द्वारा आयोजित पर्यावरण दिवस के उपलक्ष में, परिचर्चा और वृक्षारोपण कार्यक्रम मे विशेष रूप से संरक्षक ली सुषमा श्रीवास्तव,ली कावेरी शुक्ला, ली रीटा श्रीवास्तव, ली सुधा मिश्रा, ली राजश्री शुक्ला, ली निशात अली, ली सरोजिनी कुर्रे, ली सुनीता यादव शामिल हुए ।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow