कुदरगढ़ के दुकानों मे लगी भीषण आग 9 परिवारों के आशियाने जले बेघर हुऐ लोग प्रशासन और जनप्रतिनिधि जुटे सहयोग मे....

Jun 17, 2024 - 23:09
Jun 17, 2024 - 23:18
 0  17

आग लगने के कारणों को लेकर पुलिस और पिड़ितों के अलग - अलग दावें... शार्ट सर्किट या किसी ने जानबूझकर लगाई आग अभी अनसुलझी है ये घटना....

कैपिटल छत्तीसगढ़ न्यूज नेटवर्क... 

संवाददाता :- दीपक गुप्ता.....✍️

 सूरजपुर :- जिले के ओड़गी विकासखंड स्थित कुदरगढ़ धाम पर्वत के नीचे दुकान के साथ आशियाना खाक होने से प्रभावित परिवारों की छाती फट रही है। चिलचिलाती धूप में राख के ढेर में बचे सामानों को ढूंढने की कोशिश करते हुए माता पिता, बच्चों को यह ढांढस भी दे रहे हैं कि सब कुछ ठीक हो जायेगा। भूख से बिलखते बच्चों, परिवारों को भोजन सहित अन्य मदद के लिए प्रशासन, आमजन के साथ जनप्रतिनिधि जुट गए हैं। बीते रविवार की रात हुए इस आगजनी से 9 परिवार बर्बाद हो गए। जब तक दमकल विभाग की टीम पहुंचती तब तक अब कुछ नष्ट हो चुका था। प्रभावितों को यह समझ में नहीं आ रहा है कि आखिर उनकी खुशियों का दुश्मन कौन है, विद्युत विभाग की लापरवाही, खंभे में ओवर लोड, या किसी शैतान ने आग लगाई। यह सवाल अभी तक अनसुलझा है।

 इनकी दुकानें जली :- बनारसी गुप्ता पिता बिहारी गुप्ता धुर, मनोज गुप्ता पिता देवसाय चपदा, रामलाल गुप्ता पिता रामऔतार गुप्ता चपदा, हंसलाल राजवाडे पिता अवधेश ओड़गी, अनुज गुप्ता पिता सुखराम चपदा, कृष्णा गोस्वामी पिता दयानंद गोस्वामी ग्राम चाक जिला पटना बिहार, मनीता अग्रवाल पति प्रहलाद अग्रवाल ग्राम कुदरगढ़, तीरथ यादव पिता बछराज ग्राम छोलद जिला बाँदा, बसंत गुप्ता पिता सोभई ग्राम चपदा, मिथला यादव पिता बाबूलाल यादव चित्रकूट की दुकान, झोपड़ी, गुमटी जल गई।

क सप्ताह के भीतर मिलेगा मुआवजा :- मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े :- घटना की सूचना पर महिला बाल विकास मंत्री लक्ष्मी राजवाडे कुदरगढ़ पहुंची और प्रभावितों को एक सप्ताह के भीतर मुआवजा राशि दिलाने का भरोसा दिया। उन्होंने प्रभावितों के लिए राशन के भी प्रबंध किए। कलेक्टर भी मौके पर पहुंचे और प्रभावितों को हर संभव मदद का आश्वासन दिया। 

हादसा नही, किसी ने लगाई थी आग :- घटना को लेकर पुलिस के द्वारा यह दावा किया जा रहा है कि विद्युत खंभे के शार्ट सर्किट से आग लगी, वहीं प्रभावित ग्रामीणों का कहना है कि यदि शार्ट सर्किट से आग लगती तो सबसे पहले विद्युत खंभा के नीचे स्थित दुकानें जलती, मगर ऐसा नहीं हुआ। जिससे अज्ञात तत्वों पर आगजनी का संदेह जाहिर करते हुए इस मामले की सूक्ष्म और निष्पक्ष जांच की मांग की गई है।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow