ऐश्वर्यम अपार्टमेंट रोड की खराब स्थिति : एक चिंताजनक मुद्दा
रायगढ़ जिले की पहचान उद्योग नगरी के रूप में होती है लेकिन एक कहावत मशहूर है कि हमेशा दिया तले अंधेरा होता है आज यह बात सत्य होती प्रतीत हो रही है इतने उद्योगों के बावजूद रायगढ़ का विकास नही होना यह पदर्शता है कि रायगढ़ के जनप्रतिनिधि सिर्फ अपने बारे में ही सोचते है और अपना विकास बड़ी तेजी से करते है लेकिन जानता को मिलने वाली सुविधाओं पर तनिक भी नही नजर नही जाती है और यही हालात अधिकारियों के भी होते है यहां जो अधिकारी आते है वे कही न कही खाना पूर्ति के लिए आते और चले जाते है परेशान तो सिर्फ रायगढ़ की जनता जिन्हें बदहाल सड़कों के अलावा कुछ हाथ नही लगता।
रायगढ़, वार्ड 47: ऐश्वयम अपार्टमेंट , गोवेधनपुर के पास से गुजरने वाली सड़क, जो भारी वाहनों द्वारा भी इस्तेमाल की जाती है, उसकी खराब स्थिति पिछले कुछ समय से लगातार खराब होती जा रही है। बड़े-बड़े गड्ढों और कीचड़ की वजह से वहां रोजाना जाम लगता है, गाड़ियां फंस जाती हैं और दुर्घटनाएं भी हो जाती हैं।
यह स्थिति ग्रामवासियों और कॉलोनी में रहने वालों के लिए एक बड़ी समस्या बन गई है। लोगों को घर से बाहर निकलने और काम पर जाने में परेशानी हो रही है।
समस्या का समाधान ढूंढने के लिए किए गए प्रयास:
* स्थानीय प्रशासन से संपर्क किया गया है, लेकिन अभी तक कोई समाधान नहीं निकला है।
* इस मुद्दे को लोकल विधायक, कलेक्टर, कमिश्नर और नगर निगम के समक्ष उठाया गया है।
* पार्षद भी मौके पर आ चुके हैं, लेकिन समस्या जस की तस बनी हुई है।
What's Your Reaction?