युवा कांग्रेस जिलाध्यक्ष शुभम बाजपेयी ने PHE विभाग द्वारा सड़क पर हुए गड्ढों को ढक कर पहले जैसे सड़क को करने एसडीएम को सौंपा ज्ञापन

अगर जल्द नही सही किया गया रोड को तो युवा कांग्रेस करेगी PHE कार्यालय का घेराव
जनहितो में उक्त जनता की मांग को SDM को रखा युवा कांग्रेस ने
सारंगढ़ । सारंगढ़ में युवा कांग्रेस टीम जिलाध्यक्ष शुभम बाजपाई के नेतृत्व में पहुंची एस डी एम कार्यालय । Phe विभाग द्वारा नल जल के लिए सड़कों पर किए गए गड्ढों से जनता को हो रही परेशानियों को लेकर एस डी एम की अनुपस्थिति में तहसीलदार को ज्ञापन सौप मांग रखी की सड़के पहले की तरह हो जिस पर तहसीलदार मैडम ने जल्द से जल्द विभाग को निर्देशित करने की बात कही ।
जिलाध्यक्ष शुभम बाजपाई ने कहा अगर जल्द से जल्द सड़के पहले की तरह नहीं होती है तो पूरी युवा कांग्रेस टीम सड़क में आकर प्रदर्शन करेगी और phe ऑफिस का घेराव करेगी।
उक्त ज्ञापन देते समय एनएसयूआई जिलाध्यक्ष अभिषेक शर्मा आशीष नंदे नावेद खान सहजहा खान शुभम यादव विशाल आनंद योगेश मनहर योगेश सोनवानी नवीन यादव अविरल यादव हारून खान व युवा कांग्रेस एनएसयूआई के साथी उपस्थित रहे।
What's Your Reaction?






