नगरीय निकायों में चरण बद्ध अंदोलन करने दियें ज्ञापन

Jul 12, 2024 - 13:06
 0  145
नगरीय निकायों में चरण बद्ध अंदोलन करने दियें ज्ञापन

सारंगढ़ । छग के नगरीय निकायों में हमेशा की तरह ही वेतन समस्या बना हुआ है। वर्तमान की स्थिति में 1 से 4 माह का वेतन नगरीय निकायों में मुगतान हेतु लंबित है । प्रतिमाह लंबित वेतन भुगतान सुनिश्चित हो इस पर न ही शासन द्वारा कोई सार्थक प्रायस किया जा रहा है , न ही नगरीय निकायों द्वारा। प्रतिमाह वेतन भुगतान नहीं होने के कारण निकार्यों के नियमित एवं प्लसेमेंट कर्मचारी आर्थिक तंगी , परेशानियों से जूझ रहे है। तदानुसार नगरीय निकाय महासंघ की बैठक दिनांक 06 जुलाई 24 में लिये गये निर्णयानुसार चरणबद्ध एवं शांतिपूर्ण तरीके से आंदोलन करने का निर्णय लिया गया है ताकि - कर्मचारियों के वेतन समस्या को शासन स्तर पर ध्यान आर्कषण कराया जा सके। उक्त तारतम्य में नपं भटगांव के अधिकारी और कर्मचारियों ने मान. कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा है ।

विदित हो कि - दिनांक 18 एवं 19 जुलाई 24 को सम्पूर्ण छग के नगरीय निकायों के कर्मचारियों द्वारा दो दिवस काली पट्टी बांधकर शांतिपूर्ण तरिके से विरोध प्रदर्शन करेगें। सम्पूर्ण छग के नगरीय निकायों के अधिकारी कर्मचारी दिनांक 22 जुलाई 24 को एक दिवसीय कलम बंद हड़ताल शांतिपूर्ण तरीके से करेगें । दिनांक 29 जुलाई 24 को समस्त जिला में अनुमति प्राप्त होने पर एक दिवसीय धरना प्रदर्शन शांति पूर्ण तरीके से करेगें जिसमें जिलास्तरीय अंदोलन में जिले से लगभग 200 अधिकारी/कर्मचारी हड़ताल में शामिल होगें। उक्त हड़ताल अवधि में निकायों में सभी मूलभूत सुविधा चालू रहेगी।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow