विजली बन्द हो जाने के कारण कलेक्टर महोदय को केस की सुनवाई रोक कर जाना पड़ा

Jul 15, 2024 - 22:12
 0  73
विजली बन्द हो जाने के कारण कलेक्टर महोदय को केस की सुनवाई रोक कर जाना पड़ा

जनरेटर बना है शो पीस कोर्ट का कार्य बाधित हुआ

सारंगढ़। सारंगढ़ में अघोषित बिजली कटौती एवम हर घण्टे लगभग पचास बार विजली बन्द होने से हर नागरिक परेशान है क्षेत्र की जनता ज़िला मुख्यालय बनने से समस्या से छुटकारा मिलने की बड़ी आश लगाए बैठी थी किन्तु आशा के विपरीत समस्या और बढ़ गई है आज ऐसा ही नजारा कलेक्टर कोर्ट में केस के सुनवाई के दौरान देखने को मिला कलेक्टर श्री धर्मेश साहू केस ले रहे थे तथा बार बार लाइट बन्द होकर आ जा रही थी जब लाइट बन्द होकर बहुत देर तक नही आई तो कलेक्टर महोदय मोबाइल की लाइट में सुनवाई करने का प्रयास किये असुविधा होने पर सुनवाई बन्द कर शेष सुनवाई लाइट आने के बाद होगा कहकर चले गए कलेक्टर महोदय के केस सुनवाई बन्द करने के बाद जिला अधिवक्ता संघ सारंगढ़ के अध्यक्ष श्री विजय तिवारी ने पता किया कि परिसर में जनरेटर की व्यवस्था है कि नही तव पता चला कि शासन व्दारा जनरेटर दिया गया है अध्यक्ष श्री तिवारी जी व्दारा औऱ अधिक गहराई से पता करने नाजिर से मिलने गए तो पता चला नजीर महोदय कोषऑयली गए है नाजिर श्री निखलेस अनंत सेफोन में उनसे बात करने पर उन्होंने बताया कि जनरेटर शासन ने दिया है जिसकी वाय रिग नही हो सका है वायरिंग की नक्शा बनाने दस दिन पूर्व लोनिवि के किसी नायक इजीनियर को बोला गया जो अब तक नही बन पाया है।

ज्ञात हो उक्त जनरेटर का उपयोग लोस सभा चुनाव में मंडी परिसर में बने स्ट्रांग रूम एवम परिसर में किया गया था ।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow