असुविधा का प्रतीक सारंगढ़ का पोस्ट ऑफिस
सारंगढ़ । जिला बनने के तीन वर्ष पूरे होने को महज कुछ दिन बाकी है लेकिन सारंगढ़ की जनता जिला मुख्यालय में मिलने वाली सुविधाओं से आज तक वंचित ही रही है । जिला मुख्यालय में स्थित पोस्ट ऑफिस जहां जिला बनने के बाद भी कोई भी अतिरिक्त सुविधा ग्राहकों को मिली ना ही सारंगढ़ के पोस्ट ऑफिस में कर्मचारियों की वृद्धि हुई, ना ही कार्यालय परिसर का कोई विस्तार हुआ और ना ही कोई पार्किंग स्थल की व्यस्था हुई , बल्कि एक सीमित काउंटर से असीमित ग्राहकों को घंटे लाइन में लग ने से सारंगढ़ के पोस्टऑफिस से आश्रित ग्राहक त्रस्त है । आखिर क्यों सारंगढ़ पोस्ट ऑफिस के कर्मचारी समस्यां को उच्च अधिकारियों से चर्चा व पहल नही करते ? आखिर क्यों जिला मुख्यालय में स्थित पोस्ट ऑफिस में ग्राहकों की कोई सुविधा हेतु जैसे भवन विस्तार, पार्किंग, अतिरिक्त कर्मचारी व ग्राहकों को पर्याप्त सुविधा की व्यवस्था पर ध्यान नहीं दिया जा रहा ?
What's Your Reaction?