नाला में अज्ञात व्यक्ति की लाश मिली

Sep 6, 2024 - 17:51
 0  376
नाला में अज्ञात व्यक्ति की लाश मिली

सरसींवा । जिला मुख्यालय के 25 किलोमीटर दूर नाले में एक अज्ञात व्यक्ति का लाश प्राप्त हुआ है जिसके मौत का कारण अज्ञात है। मृतक का हुलिया उंचाई 4.6 फीट, रंग सांवला, बाल काला , बायें हाथ में गोदना से देवानंद लिखा हुआ तथा स्वास्तिक का चिंह बना हुआ है , काला सफेद छिटदार शर्ट पहना हुआ है। सूचनादाता ने कहा कि मेरा नाम गुरदास मानिकपुरी है व पता बुधेश्वर दास मानिकपुरी पिता सुख दास मानिकपुर उम्र 55 वर्ष साकिन पीपरडीह थाना सरसींवा, जिला सारंगढ़ बिलाईगढ़ (छग) का निवासी हुं । घटना का विवरण यह है कि - 7 बजे सौच के लिए गुरदास मानिकपुरी पिता सुखवास मानिकपुर उम्र 55 वर्ष साकिन बिलाईगढ़ 5 सितंबर को लीमार नाला के पास गया था कि - पुल के नीचे अज्ञात मृतक का शव पानी में बहता दिखाई पड़ा जिसकी सूचना थाना सरसींवा में किया । जहां मर्ग क्र० 46/2024 धारा 194 बीएनएसएस लगाकर अज्ञात मृतक के वारिशान व परिवार का पता किया जा रहा है । अभी तक अज्ञात मृतक के वारिशानों एवं पारिवारिक जानकारी अनुपलब्ध है अपने थाना , चौकी क्षेत्रों में पता तलाश करें ।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow