भारतीय राष्ट्रीय पत्रकार महासंघ ने पत्रकार सुरक्षा कानून लागू करने की मांग को लेकर मुख्यमंत्री के नाम कलेक्टर को सौपा ज्ञापन....

Jul 24, 2024 - 18:27
Jul 24, 2024 - 18:31
 0  6

जिलाध्यक्ष मोहन प्रताप सिंह के नेतृत्व में अपर कलेक्टर नयन तारा सिंह तोमर के हाथों मुख्यमंत्री के नाम सौंपा ज्ञापन.....

कैपिटल छत्तीसगढ़ न्यूज नेटवर्क... 

संवाददाता :- दीपक गुप्ता...✍️

 सुरजपुर/:-- भारतीय राष्ट्रीय पत्रकार महासंघ जिला इकाई सूरजपुर ने कलेक्ट्रेट कार्यालय सूरजपुर में 24 जुलाई दिन बुधवार को प्रदेश अध्यक्ष छत्तीसगढ़ महेश प्रसाद के दिशा निर्देश पर संभागीय अध्यक्ष सरगुजा राकेश जायसवाल, संभागीय संगठन सचिव सरगुजा वीरेंद्र पटेल के उपस्थिति में भारतीय राष्ट्रीय पत्रकार महासंघ जिला इकाई के अध्यक्ष मोहन प्रताप सिंह के नेतृत्व में पत्रकार हितों की सुरक्षा के लिए छत्तीसगढ़ प्रदेश के मुख्यमंत्री को संबोधित करते हुए जिला कलेक्टर सूरजपुर के माध्यम से अपर कलेक्टर नयन तारा सिंह तोमर को ज्ञापन सौपा है ।

 जिलाध्यक्ष मोहन प्रताप सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि राष्ट्रीय कार्यकारिणी के निर्देश पर पत्रकार हितों की सुरक्षा के लिए इस मांग पत्र में सभी राज्य एवं केंद्र शासित प्रदेशों में अधिमंता के लिए बनाई गई नियमावली में एकरूपता बनाए जाने की व्यवस्था पूरे देश में समान रूप से लागू होनी चाहिए तथा पूरे देश के पत्रकारों के परिवार के सदस्यों के इलाज की समुचित व्यवस्था सरकार द्वारा मुफ्त किया जाए एवं आए दिन देश के पत्रकारों के उत्पीड़न की बढ़ती घटनाओं को देखते हुए सदन में कानून बनाकर कारगर उपाय करना चाहिए साथ ही सभी राज्यों एवं केंद्र शासित प्रदेशों को पत्रकार सुरक्षा कानून लागू किया जाना चाहिए। उस दौरान प्रमुख रूप से सरगुजा संभागीय अध्यक्ष राकेश जायसवाल, संभागीय संगठन सचिव वीरेंद्र पटेल, जिला अध्यक्ष सूरजपुर मोहन प्रताप सिंह, लौकेश गोस्वामी, शशि रंजन सिंह, राजू जायसवाल , गौरव , शाहिल , गौतम, सोनू चौधरी उपस्थित रहे।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow