भब्य कलश यात्रा के साथ कल शुरु होगी नौ दिवसीय श्री राम कथा तैयारियां पुर्ण....

Dec 2, 2024 - 21:54
Dec 2, 2024 - 22:05
 0  29

कैपिटल छत्तीसगढ़ न्यूज नेटवर्क...

संवाददाता :- दीपक गुप्ता...✍️

 सूरजपुर :- जिले के भैयाथान विकासखंड अंतर्गत ग्राम बड़सरा के श्री राम मंदिर प्रांगण मे सर्वजनों के सहयोग व विश्व कल्याण समिति के तत्वावधान में दिनांक 03 दिसंबर से 11 दिसंबर तक श्री राम कथा ज्ञान यज्ञ महोत्सव व पाँच कुण्डीय गायत्री महायज्ञ प्रारंभ हो रहा है । जिसकी आवश्यक तैयारियां पूरी कर ली गई है कल 03 दिसंबर को प्रातः 10:00 बजे भब्य कलश के साथ नौ दिवसीय श्री राम कथा प्रारंभ हो जायेगी ।

 वहीं इस धार्मिक आयोजन के तैयारियों का जायजा लेने क्षेत्र के जनपद सदस्य सुनील साहू , सोनू जायसवाल , रामू गोस्वामी , मनोज साहू व ग्रामीण प्रतिनिधित्व मंडल आज देर कथा स्थल पर पहुंचे तथा पेयजल सहित अन्य सुविधाओं को लेकर विश्व कल्याण समिति के पदाधिकारी व सदस्यों से सार्थक चर्चा की साथ ही कथा श्रोताओं के संख्या व उनके बैठक व्यवस्था को सुचारू रूप से व्यवस्थित करने पर भी विचार विमर्श किया गया ।

151 कलश के साथ कल निकलेगी यात्रा :- विश्व कल्याण समिति बड़सरा के पदाधिकारियों ने बताया कि आगामी 03 दिसंबर 2024 दिन मंगलवार को सुबह 10:00 बजे 151 कलश के साथ भब्य कलश यात्रा श्री राम मंदिर से पुरे गाँव मे भ्रमण हेतू निकाली जायेगी जिसमे ग्रामीण जनों को शामिल होने के लिऐ इस धार्मिक आयोजन का विगत दिनों व्यापक प्रचार - प्रसार भी किया गया था । कथावाचक पं. रविन्द्र दुबे जी महाराज के वाणी से श्रोताओं को श्री राम कथा का रसपान कराया जायेगा । वहीं  इस धार्मिक आयोजन को लेकर लोगों मे खासा उत्साह है ।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow